Rajasthan Berojgari bhata form ka status check kese kare

employment allowance application status
बेरोजगारी भते के आवेदन की स्थति केसे चेक करे
RAJASTHAN BEROJGARI BHATA FORM STATUS
RAJASTHAN BEROJGARI BHATA FORM ONLINE STATUS
berojgari bhata

Rajasthan Berojgari bhata form status ,दोस्तों राजस्थान सरकार ने अपने चुनावी वादे के अनुसार स्नातक किये हुए बेरोजगार युवकों व युवतियों को 3000 व 3500 रुपये बेरोजगारी भता (employment allowance) देने के वादे को निभाया ओर बहुत से बेरोजगार युवक ,युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना में करवाया और अब नयी बजट घोषणा में लड़कों को 4000 व लड़कियों को 4500 रुपये देने की घोषणा भी राजस्थान सरकार ने की हैं

Rajasthan Berojgari bhata form status

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

वर्ष 2021 के बजट घोषणा पत्र के अनुसार अब बेरोजगारी भत्ता आप घर बैठे नही ले सकेंगे अब आपको बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए एक नयी शर्त का पालन करना होगा जिसके अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता अब केवल उन्हीं बेरोजगार युवक-युवतियों को मिलेगा जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित स्किल डवलपमेंट कोर्स को करते है और उन्हें पहले तो रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे और जिन युवक-युवतियों को कोर्स करने के बावजूद भी रोजगार नही मिलता उन्हें ही बेरोजगारी भत्ता नए साल में दिया जाएगा

Rajasthan Berojgari bhata form status-हालांकि इसके लिए राज्य सरकार अभी विस्तृत गाइड लाइन बना रही है और जब तक विस्तृत गाइड लाइन जारी नही होती तब तक बेरोजगारी भते को रोक दिया गया है व कुछ आवेदकों के फॉर्म स्किल डेवलपमेंट कोर्स का सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए वापसwd भी आवेदकों को भेज दिए गए है तो आज हम आपको चेक करने का तरीका बताएंगे की आप अपने आवेदन की स्तथि कैसे चैक करे ओर कृप्या अपना आवेदन एक बार वापिस चेक जरूर करे क्योंकि नए नियम लागू होने के बाद सभी आवेदकों का बेरोजगाgरी भत्ता रोक दिया गया है और चाहे जिसका पहले से बेरोजगारी भत्ता आ रहा है उसे भी अब यह कोर्स का सर्टिफिकेट अपलोड करना ही होगा तो अभी नीचे बताये गए तरीके से अपने आवेदन की स्तथि एक बार जरूर चेक कर ले

राजस्थान में कुल बेरोजगारी भते के आवेदनों के करीबन 60 प्रतिशत से ज्यादा आवेदकों के फॉर्म या तो विभाग के पास पेंडिग पड़े है या उनमे त्रुटि निकाल कर आवेदकों के पास वापस लोटा दिए गए है जिसके बारे में आवेदकों को जानकारी ही नही मिल पाती और वो योजना का फायदा नही ले पा रहे व कुछ आवेदक तो ऐसे है जिन्हें एक साल का भता तो मिल गया लेकिन दूसरे साल के बेरोजगारी भते के लिये आवेदक के पास फॉर्म को नवनीकरण के लिये भेजा जाता है या स्किल डेवलपमेंट कोर्स का सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए भेजा जा रहा हैं जिसके बारे में आवेदकों को पता ही नही रहता है और दी गयी तारीख से पहले नही करवाने पर उनका आवेदन स्वत: ही निरस्त हो जाता है

Rajasthan Berojgari bhata form status

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

इसलिये WWW.SARKARIKAGAJ.COM आपको बताने जा रहे है कि आप अपने गांव या शहर में किन युवकों व युवतियों ने इस योजना(employment allowance )का फायदा उठाने के लिए फॉर्म भरा, किसके आवेदन रिजेक्ट हुए व किसको इसका लाभ मिला उसकी पूरी सूची अपने मोबाइल में देखने का तरीका और अपने स्वयं के आवेदन की स्थति घर बैठे जांचने का तरीका जिससे समय रहते आपको अपने आवेदन की स्थति पता चल सके और उसमे कोई त्रुटि अगर है तो सुधार कर सके

Rajasthan Berojgari bhata form status

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

अपने गांव की लिस्ट कैसे चैक करे

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

अपने एरिया के बेरोजगारी भता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सुची प्राप्त करने के लिये यहाँ क्लीक करे

  1. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी
  2. नयी विंडो में सबसे पहले आपको अपने जिले का चयन करना है
  3. जिले के चयन के पश्चात आप अगर ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो ग्रामीण अन्यथा शहरी क्षेत्र में रहते है तो शहरी चयन करें
  4. उसके पश्चात अपनी पंचायत समिति का चयन करके अपनी ग्राम पंचायत का चयन कर ले
    ओर खोजे पर क्लिक करे
  5. यह क्लिक करते ही आपके गांव के कुल आवेदकों की जानकारी आ जायेगी जिसमे अंत मे Detail लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करते ही आपके गांव के सभी आवेदकों की पुरी जानकारी आ जायेगी

Rajasthan Berojgari bhata form status

अपने स्वयं के बेरोजगारी भते की स्थति देखने के लिये

सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे

अपने बेरोजगारी भते के आवेदन की स्थति जानने के लिये यहाँ क्लीक करे

  • उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आपके सामने एक नयी विंडो खुल जायेगी
  • इसमें आपके सामने दो ओप्शन आयेंगे पहले ओप्शन में आपने बेरोजगारी भते का फॉर्म भरा है और उसका जो रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त हुआ वो डालकर आप खोजे पर क्लीक करे आपके आवेदन की वर्तमान स्थति आपके सामने आ जायेगी
  • अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नम्बर नही है तो दूसरे ओप्शन में आप अपने आधार कार्ड के नम्बर डाल कर अपने आवेदन की वर्तमान स्थति चेक कर सकते है
  • अगर आपने पहले एक साल का बेरोजगारी भता प्राप्त कर लिया है और आवेदन की स्थति में लिखा हुआ आ रहा है send back to citizen for renewal तो जल्द से जल्द अपने बेरोजगारी भते के फॉर्म का नवनीकरण करवाये और विभाग द्वारा मांगी गयी सुचना जेसे आय प्रमाण पत्र,शपथ पत्र आदि अपनी sso id के माध्यम से अपडेट करे
  • अगर आप अपने बेरोजगारी भते के फॉर्म का एक साल बाद विभाग द्वारा दी गयी तारीख से पहले रिनेवल नही करवाते है तो आपको अगले साल का भता नही मिल पायेगा
  • बेरोजगारी भते के फॉर्म का नवनीकरण एक साल बाद करवाना अनिवार्य है और नही करवाने पर आपका आवेदन स्वत: ही रद्द माना जाता है
  • एक साल भता मिलने के बाद बेरोजगारी भते के फॉर्म का नवनीकरण करवाने के लिये विभाग द्वारा आपके आवेदन के समय रजिस्टर्ड मोबाइल व मेल आईडी पर अलर्ट मैसेज भेजा जाता है और उसी में आपको तारीख उपलब्ध करवाई जाती है इसलिये एक साल होने पर अपनी मेल आईडी चेक करते रहे व मोबाइल पर आने वाले मैसेज जरूर पढे
  • अगर तकनीकी समस्या के कारण आपके पास अलर्ट मैसेज नही आता है तो आप उपर दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपने आवेदन की स्थति जाँच सकते है और अगर नवनीकरण के लिये आपके पास विभाग ने आवेदन भेजा है तो तत्काल अपने आवेदन का नवनीकरण करवाये
  • अगर आपका नया आवेदन है और उसमे किसी त्रुटि के कारण आपके आवेदन की स्थति में send back to citizen आ रहा है है तो अपने आवेदन की पुनः जाँच करे और जो त्रुटि बताई गयी है उसे सही कर पुनः अपडेट करे ताकि आपको बेरोजगारी भता मिलना शुरू हो सके

click to join whatsaap group

दोस्तों बहुत से बेरोजगार भाई -बहन राजस्थान में बेरोजगारी भते के लिये आवेदन तो कर रहे है लेकिन उन्हें भता नही मिल पा रहा है उनके आवेदन में कुछ त्रुटि रह जाती है और विभाग द्वारा उनके आवेदन को सुधार के लिये वापस भेज दिया जाता है जिसकी प्रकिर्या ऑनलाइन है और आवेदनकर्ता को उसकी जानकारी ही नही रहती और वो साल भर भते के लिये इंतजार करने के बाद अपने आवेदन को पुनः ई-मित्र से चेक करवाता है इसलिये हमारे द्वारा दी गयी इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा से शेयर करे ताकि सभी बेरोजगार भाई-बहन अपने आवेदन की स्थति जाँच कर त्रुटि सुधार कर सके

आपके एक शेयर से बहुत से बेरोजगार भाई-बहनों का भला हो सकता है और सरकार की योजना का जरुरतमन्दो को फायदा मिल सकता है इसलिए क्रप्या इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे

 

निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके

click to join whatsaap group

Leave a Comment