Bhajanlal Sharma Ke Naye Aadesh राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के पश्चात सबसे अचंभित करने वाले निर्णय को अब सही साबित करने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नए-नए आदेश रोज जारी कर रहे हैं जी हां दोस्तों राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर भजनलाल शर्मा की नियुक्ति सबसे चौंकाने वाली थी लेकिन अब उनके फैसलों से राजस्थान की दिशा बदलने वाली है
पिछले 5 वर्ष में राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं ने बेरोजगार युवाओं को काफी निराश किया और कई युवा तो नौकरी की आश ही छोड़ चुके लेकिन जब से नए सीएम ने शपथ ली है तब से उनके लिए एक नई उम्मीद जगी है की नए मुख्यमंत्री पेपर लीक के अपराधियों को सजा जरूर देंगे और भविष्य में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएंगे इसी को लेकर अब नया आदेश जारी हुआ है
पेपर लीक पर एसआईटी गठित
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी घोषणा पत्र में पेपर लीक पर एसआईटी गठित करने का आश्वासन दिया था और अब मुख्यमंत्री बनते ही भजन लाल शर्मा ने एसआईटी का गठन कर दिया है और इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस महा निदेशक पुलिस, एसपी,सहायक पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल को नियुक्ति दी गई है इस टीम में कुल 50 पुलिस विभाग के अधिकारी और कांस्टेबल मिलकर पेपर लीक अपराधियों को पकड़ने की कार्यवाही करेंगे
मुख्यमंत्री द्वारा पेपर लीक की घटनाओं में लिप्त अपराधियों को पकड़ने और उनके द्वारा पेपर लीक के माध्यम से की गई संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए गए हैं और भविष्य में पेपर लीक न हो इसके लिए कड़े इंतजाम करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं
अपराधियों के लिए लाए इस सिंघम को
राजस्थान में बढ़ती अपराध की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने गैंगस्टर के खिलाफ भी नई टीम तैयार की है और उसे टीम का नेतृत्व है राजस्थान के सबसे तेज तर्रार आनंदपाल जैसी गैंग को खत्म करने वाले ऑफिसर दिनेश एमएन को लाया जा रहा है और उनके साथ सुनील जांगिड़ जैसे इंस्पेक्टर भी जोड़े जा रहे हैं जिनका मुख्य टारगेट राजस्थान में बढ़ रही Gangwar को खत्म करना है
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा लगातार जिस तरह से अपराधियों के खिलाफ नई टीमों का गठन किया जा रहा है उससे अब राजस्थान में गैंगस्टर और पेपर लीक जैसे अपराध खत्म होने की आशा है और पिछले कुछ सालों से राजस्थान की धूमिल हुई छवि सुधर सकती हैं जिसके लिए राजस्थान में भी अब up जैसी बुलडोजर की कार्यवाही आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती हैं