दोस्तों लोकडाउन में हर वर्ग किसी न किसी तरह से परेशान है जिसमे सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूर एव अपने स्वयं का छोटा धंधा करने वाले लोगो के हुई उनके सामने अपने परिवार के भोजन की व्यवस्था करने का ही संकट खड़ा हो गया जिस पर गोर करते हुए राजस्थान सरकार ने प्रवासी मजदूरों एव 35 श्रेणी के लोगो के लिए दो माह का राशन (5kg wheat + 1 kg pulse ) गेहू व दाल प्रति सदस्य देने की व्यवस्था की लेकिन इस व्यवस्था में भी कुछ राशन डीलरों ने घोटाला कर दिया और प्रवासी मजदूरों एव आमजन के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन करके फर्जी राशन उठा लिया
इसलिये राज्य सरकार ने एक पोर्टल लाँच किया जिस पर जाकर आप अपने गांव की पुरी लिस्ट देख सकते है जिनके नाम से यह राशन उठा लिया गया है अगर उसमे आपको कोई फर्जी नाम (जिसके हिस्से का राशन,राशन डीलर ने उठा लिया हो ) दिखे तो उसकी आप शिकायत जिला रसद अधिकारी के पास कर सकते है
इस तरह चेक करे अपने गांव की लिस्ट
आपके गांव में कोरोना काल मे किस-किस परिवार को खाद्य सुरक्षा में नाम होने के बावजूद राशन मिला है यह जानने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे
नॉन एनएफएसए राशन वितरण
Non NFSA Ration Distribution
ऊपर दिए गए लिंक को खोलते ही आप राजस्थान सरकार के जनसूचना पोर्टल पर चले जायेंगे
- पोर्टल पर जाने के बाद सबसे पहले आपको अपना जिला ,पंचायत समिति,ग्राम पंचायत आदि का चयन करना है और दिख रहे कोड भरकर खोजे पर क्लीक करना है
- यह करते ही आपके पंचायत के सभी गाँवो की अलग – अलग लिस्ट आ जायेगी जिसमे अधिक जानकारी पर क्लीक करने पर उस गाँव में जिस परिवार को भी राशन मिला है उसकी पुरी लिस्ट आ जायेगी
- इसमें अगर NO RECORD FOUND आये तो उस पंचायत में अभी तक राशन का वितरण नही हुआ है और ध्यान रहे इस योजना में राशन उन्ही परिवारों को मिलता है जिनका पहले से NFSA में नाम नही है जिनका NFSA में नाम है उनको इस योजना में राशन नही मिलता है
- इस लिस्ट में अगर आपका नाम हैं और आपको राशन नही मिला है तो आप इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के पास कर सकते हैं
- इस तरह आप अपने गाँव की पुरी लिस्ट चेक कर सकते है और अगर डीलर फर्जीवाडा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करवा सकते है
आप इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि भ्रष्टाचार को रोकने में सरकार को मदद मिल सके
सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –
जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है l
हम आपकी इस विश्वसनीयता पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करते है और इसी लिये हम राजस्थान के निवासियों के काम आने वाले सभी सरकारी कागज बनवाने का तरीका बता रहे जिससे आपको एक ही जगह सभी सरकारी कागज की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी और जो भी सरकारी योजनाये है उनका लाभ केसे ले सकते है यह भी हमारे द्वारा लगातार इस वेबसाइट पर अपडेट किया जा रहा है
और आपसे निवेदन है फालतू लिंक खोलने की बजाय आप सीधा WWW.SARKARIKAGAJ.COM लगाकर राजस्थान राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ व कागजो की पुरी जानकारी ले सकते हो और अगर किसी योजना की जानकारी अगर अपडेट नही मिलती है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हो हम आपको उस योजना की जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके उन्हें भी सरकारी कागजो व योजनओं की जानकारी देने के हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके