दोस्तों लोकडाउन में बहुत से लोग अपनी आजीविका खो चुके है और उनके सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें हो रही है जो इतने साल अन्य राज्यों में कमाने गए हुए थे लेकिन लोकडाउन में राजस्थान लोट आये और उनका नाम खाद्य सुरक्षा में नही जुड़ा हुआ है इनकी परेशानी पर राजस्थान सरकार ने एक नयी घोषणा की थी अस्थाई रूप से खाद्य सुरक्षा कि श्रेणी (non nfsa service) शुरू कि थी जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है ताकि आप आसानी से इस योजना का लाभ ले सके .
इस सर्वे में नाम जुड़वाकर फ्री राशन पाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त है जिसे बढ़ाकर आज राज्य सरकार ने 15 अगस्त कर दिया है उससे पहले अपना नाम इस लिस्ट में जुड़वाए
इस सर्वे में निन्मलिखित श्रेणियों के व्यक्ति पात्र है अगर आप भी इन श्रेणियों में आते है तो आज ही नजदीकी ई-मित्र से अपना नाम जुड़वाए –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतरिक्त गेहूँ कि घोषणा को नवम्बर तक बढा दिया था जिसे राजस्थान सरकार ने भी अपने यहाँ 22 जुलाई को बढाने कि घोषणा कि है , यह योजना वैसे तो केन्द्र कि मोदी सरकार की ही है जिसे अपने यहाँ क्रिवावन्त करने का जिम्मा राज्य सरकार का ही है और राज्य सरकार ने अपने यहाँ इसे (non nfsa rashan) अस्थाई खाद्य सुरक्षा के रूप में लागु किया था और केन्द्र सरकार से आदेश मिलने पर इस योजना को अब नवम्बर तक बढा दिया है और जनआधार डेटा में शेष रहे लगभग 64 लाख परिवारों को भी सर्वे करवाकर इसमें जोड़ने का लक्ष्य रखा है कुछ दिनों तक इस सर्वे लिस्ट में नाम जुडवाने पर पाबंदी लगाई गयी थी लेकिन अब वापस इस सेवा को NON -NFSA RASHAN के नाम से ई-मीत्र पर शुरू कर दी गयी है l
किसको मिलेगा राशन का लाभ –
राज्य सरकार ने इसके लिए कुछ श्रेणी निर्धारित की है जो इस प्रकार से है –
1.अन्य राज्यों से आये हुए प्रवासी मजदूर जिनका राजस्थान में खाद्य सुरक्षा में नाम नही है
2.नाई,धोबी,मोची,भिकारी,रिक्शा चालक,ऑटो चालक,पान की दुकान वाला,रेस्टोरेंट में कार्यरत वेटर,निर्माण श्रमिक,कोरोना की वजह से बंद हुए उधोगो में कार्यरत मजदूर,होटलों में कार्यरत मजदूर ये सभी भी इस श्रेणी में पात्र होंगे लेकिन इनका नाम पहले से खाद्य सुरक्षा में नही जुड़ा हुआ होना चाइये.
3.निजी बसों के चालक-परिचालक,स्ट्रीट वेंडर ,मंदिरों में पुजा करवाने वाले पंडित ,कर्मकांडी पंडित ,मेरिज गार्डन में काम करने वाले मजदूर ,सिनेमा घरों में काम करने वाले मजदूर ,कोचिंग संस्थानों में सफाई व अन्य कार्य करने वाले मजदूर ,बेंड वादक ,घोड़ी वाला,घुमंतू -अर्धघुमन्तु लोग ,झूले वाले ,खेल तमासा दिखाने वाले ,मिटटी के बर्तन बनाने वाले ,फर्नीचर के काम में लगे श्रमिक ,रंग-रोगन करने वाले श्रमिक ये सभी भी इसमें पात्र श्रेणी में होंगे l
4.उपरोक्त श्रेणियों के लोगो को यह राशन मिलेगा लेकिन अगर इनके परिवार में कोई भी एक सदस्य सरकारी कर्मचारी होगा या आयकर दाता होगा उन्हें इसमें फायदा नही मिल पायेगा l
कितना राशन मिलेगा –
@-प्रति सदस्य 5 किलो के हिसाब से राशन डीलरों के माध्यम से
@-2020 के नवम्बर माह तक मिलने वाला है यह राशन
@-पूर्णत निशुल्क मिलने वाला है यह राशन
@-ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्र में मिलेगा यह राशन
आवेदन केसे करना होगा –
- अगर आप उपर दी गयी श्रेणीयो में आते है तो आप इस योजना के लिए पात्र हो और अपना नाम नजदीकी ई-मित्र पर स्वयं जाकर अपना आधार कार्ड व जनआधार कार्ड ले जाकर नाम जुड़वाँ सकते हो,अपने साथ आपके जनआधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नम्बर वाला मोबाइल भी लेकर जरूर जाये
- अपने एरिया के blo या ग्रामसेवक के पास उचित फॉर्म भरकर भी नाम आप जुड़वाँ सकते हो
- आपको BLO या ई -मित्र धारक को सही जानकारी ही उपलब्ध करवानी होगी आप अगर अपना पेशा या रोजगार का साधन गलत बताते है तो आपके उपर क़ानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है l
कम्प्लीट आवेदन फॉर्म
इस योजना के अतरिक्त अगर आप अपना नाम खाद्य सुरक्षा श्रेणी में जुड़वाना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आपको पुरी जानकारी मिल जायेगी
खाद्य सुरक्षा श्रेणी में नाम जुडवाने के लिए क्लीक करे
सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –
जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है और हम आपकी इस विश्वसनीयता पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करते है
इसी लिये हम राजस्थान के निवासियों के काम आने वाले सभी सरकारी कागज बनवाने का तरीका बता रहे जिससे आपको एक ही जगह सभी सरकारी कागज की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी और जो भी सरकारी योजनाये है उनका लाभ केसे ले सकते है यह भी हमारे द्वारा लगातार इस वेबसाइट पर अपडेट किया जा रहा है इस लिए फालतू लिंक खोलने की बजाय आप सीधा WWW.SARKARIKAGAJ.COM लगाकर राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ की पुरी जानकारी ले सकते हो और अगर किसी योजना की जानकारी अगर अपडेट नही मिलती है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हो हम आपको उस योजना की जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर जरूर करेंगे ताकि सभी गरीब व्यक्तियों को राशन मिल सके और कोई भूखा न सोये हम जानते है आप हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके