CoWIN- covid-19 vaccine registration portal india
CoWIN- covid-19 vaccine registration portal india
CoWIN- covid-19 vaccine registration portal india-नमस्कार दोस्तों हमारे देश में कोरोना महामारी ने बहुत ही विकराल रूप ले लिया है और आमजन व सरकारों को वैक्सीन ही एकमात्र उपाय दिख रहा है अब केन्द्र हो या राज्य सभी सरकारे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाकर अपनी जनता को सुरक्षित करने में लगी है,हमारे देश में अभी तक 45 वर्ष से उपर के लोगो को ही वैक्सीन लगाई जा रही थी
How to register online for covid-19 vaccine
लेकिन अब कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए केन्द्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से उपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल (CoWIN- covid-19 vaccine registration portal india) शुरू किया है जिस पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही 18-44 वर्ष की आयुवर्ग के युवक-युवतियां वैक्सीन लगवा सकेगी और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आज 28 अप्रेल को 4 बजे से शुरू होने वाला है जिसमे आप अपना व अपने परिवार के सदस्यों का जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिये नाम (CoWIN- covid-19 vaccine registration portal india) पर रजिस्टर्ड करे
CoWIN- covid-19 vaccine registration portal india
दोस्तों जैसा की वैक्सीन के बारे में बहुत अफवाहें फेलाई गयी है की यह काम नही करती,वैक्सीन लगवाने से कोरोना हो जाता है फिर भी युवाओ में वैक्सीन को लेकर काफी उत्साह है क्युकी वैक्सीन लगवाने के बाद जो नतीजे आ रहे है वो काफी उत्साहवर्धक है करीब 14 करोड़ वैक्सीन लगवा चुके लोगो में से मात्र 4 हज्जार दो सौ के करीब ही लोग वापस संक्रमित हुए है और उनमे से भी किसी की भी हालत गम्भीर नही है यानि की भारतीय वैक्सीन(COVID VACCINE) कोरोना महामारी पर काफी असरदायक है और इसको लगवाने के बाद आप कोरोना महामारी के भय से मुक्ति पा सकते है इसलिये आप अपने परिवार को वैक्सीन जरूर लगवाए और ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक करे
How to register online for covid-19 vaccine
क्युकी अमेरिका,इजरायल,रूस,इंग्लेंड जैसे देशो में करीब 50 प्रतिशत आबादी के वैक्सीन लग चुकी है इसी कारण वहाँ अब कोरोना महामरी के केस नियंत्रण में है और वहाँ लोक डाउन भी हटाया जा रहा है इसलिये अपने देश को भी इस भयंकर महामारी से बचाने के लिये हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक करना होगा
CoWIN- covid-19 vaccine registration portal india
अब आइये बात करते है कोविड वैक्सीन लगवाने के लिये रजिस्ट्रेशन की,आपको बताते है आप किस तरह अपना व अपने परिवार के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है और रजिस्ट्रेशन से जुड़े आपके कुछ सवालों के जवाब
- Q.1 क्या बिना रजिस्ट्रेशन के आप टिका(वैक्सीन) नही लगवा सकेंगे ?
- ANS- जी नही,आपको वैक्सीन लगवाने के लिये अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल या एप के माध्यम से करना ही होगा केन्द्र सरकार ने इसके लिये स्पष्ट गाइड लाइन राज्यों को दी है की बगैर रजिस्ट्रेशन के किसी को भी टिका नही लगाया जाये
- Q.2 क्या 45 वर्ष से उपर के लोगो को भी वैक्सीन लगवाने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ?
- ANS- जी नही, 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों के लिये रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है उन्हें पहले की तरह ही बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लगाई जा सकेगी रजिस्ट्रेशन केवल 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगो को ही करवाना होगा
- Q.3 क्या रजिस्ट्रेशन या वैक्सीन का किसी तरह का शुल्क आमजन से लिया जायेगा ?
- ANS – वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रकिर्या बिल्कुल फ्री है,अधिकतर राज्यों ने वैक्सीन भी फ्री में ही लगाने की घोषणा की है हालाँकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के लिये शुल्क लिया जायेगा
- Q.4 क्या वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है ?
- ANS- जी नही,अभी तक ऐसा कोई आदेश राज्य या केन्द्र सरकार ने जारी नही किया है
- Q.5 क्या रजिस्ट्रेशन करते ही आप तुरंत वैक्सीन लगवा सकोगे ?
- ANS- जी नही, वैक्सीन लगाने की प्रकिर्या 1 मई से देश में शुरू होगी जिसमे भी कुछ राज्यों में अभी वैक्सीन का स्टॉक नही पहुंचा है तो देरी संभव है और रजिस्ट्रेशन के बाद आपके नजदीकी वैक्सीन सेंटर की क्षमता के अनुसार ही आपके पास वैक्सीन लगवाने के लिये मैसेज आयेगा इसलिये रजिस्ट्रेशन के बाद आपको थोड़े दिन इंतजार करना पड़ सकता है आप हो सके उतना जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन करे
REQUIRED DOCUMENTS FOR REGISTRATION OF COVID-19 VACCINE
कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिये आवश्यक दस्तावेज
- बैंक पासबुक /पेन कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/NPR स्मार्ट कार्ड/आधार कार्ड आदि आपके पहचान की एक आईडी
- वेलिड मोबाइल नम्बर
How to register online for covid-19 vaccine
कोविड वैक्सीन के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केसे करे
कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिये दो तरीके है एक तो आप COWIN.GOV पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है अन्यथा आप अपने मोबाइल में COWIN एप्प डाउनलोड करके भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है हम आपको नीचे दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन केसे करे यह बताने वाले है और आपको डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा देंगे जिससे आप पोर्टल पर डायरेक्ट जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है या आप लिंक से एप्प डाउनलोड करके भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है
CoWIN- covid-19 vaccine registration portal india
CoWIN पोर्टल से वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करे :-
सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लीक करे
उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप CoWIN की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे
- जहाँ आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर भरकर GET OTP के ओप्शन पर क्लीक करना होगा
- नोट – आप एक मोबाइल नम्बर से अधिकतम परिवार के 4 सदस्यों के रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे
- नोट- आपका मोबाइल नम्बर आपके वैक्सीन की एक ऑनलाइन ट्रेकिंग आईडी होगा जिसके द्वारा आप कही भी ऑनलाइन अपनी वैक्सीन की स्टेट्स चेक कर सकेंगे या सर्टीफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे इसलिये अपना सही खुद का मोबाइल नम्बर ही देवे
- OTP एंटर करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें.
- आप सीधे वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे. इस पेज पर एक फोटो आईडी प्रूफ चुनने का ऑप्शन होगा.
- अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान दस्तावेज अपलोड करें.
- रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दर्ज करने के बाद ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें.
- एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर सिस्टम ‘अकाउंट डिटेल’ दिखाएगा.
- एक नागरिक आगे “ऐड मोर” बटन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से जुड़े तीन और लोगों को जोड़ सकता है.
- अब ‘Schedule Appointment’ के बटन पर क्लिक करें.
- राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र सर्च करें.
- इसके बाद बुक बटन पर क्लिक करें. बुकिंग होने पर आपको एक मैसेज मिलेगा. उस जानकारी को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा।
- जब भी आपकी वेक्सीन लगवाने की डेट फिक्स होगी आपको दुबारा से दिए गए नम्बर पर दिनांक व समय का मैसेज भेज दिया जायेगा
- मैसेज में भेजी गयी दिनांक को आपके द्वारा चुने गए केन्द्र पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाए ताकि वैक्सीन की डोज खराब न हो
CoWIN- covid-19 vaccine registration portal india
CoWIN एप्प से वैक्सीन के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करे :-
आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से या फिर अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर अपने मोबाइल में (CoWIN APP) कोविन एप्प डाउनलोड करना होगा
उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आपके मोबाइल में COWIN एप्प डाउनलोड होने के लिये खुल जायेगा जहाँ से कोविन एप्प डाउनलोड करे
- (CoWIN APP) कोविन एप्प डाउनलोड होने के बाद उसे ऑपन कर लेना है जहाँ आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और GET OTP के ओप्शन पर क्लीक करना है
- OTP एंटर करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें.
- आप सीधे वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे. इस पेज पर एक फोटो आईडी प्रूफ चुनने का ऑप्शन होगा.
- अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान दस्तावेज अपलोड करें.
- रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दर्ज करने के बाद ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें.
- एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर सिस्टम ‘अकाउंट डिटेल’ दिखाएगा.
- एक नागरिक आगे “ऐड मोर” बटन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से जुड़े तीन और लोगों को जोड़ सकता है.
- अब ‘Schedule Appointment’ के बटन पर क्लिक करें.
- राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र सर्च करें.
- इसके बाद बुक बटन पर क्लिक करें. बुकिंग होने पर आपको एक मैसेज मिलेगा. उस जानकारी को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा।
- आपके मोबाइल पर मैसेज द्वारा आपके वैक्सीनेशन (टीकाकरण) की दिनाकं व समय आ जायेगा तब आप वेक्सिनेशन सेंटर पर जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते है
दोस्तों इस तरह आप आसानी से अपने व अपने परिवार के 18-44 आयु वर्ग के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है आपको अगर किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेन्ट करे हमारी टीम द्वारा आपकी निश्चित ही सहायता की जायेगी
इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना रजिस्ट्रेशन टीकाकरण के लिये करवा सके
नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके आप हमारे ऑफिसियल व्हाट्सप समूह में शामिल हो सकते है जहाँ आपको रोज इसी तरह के सरकारी कागजो व योजनओं के सबसे तेज व सबसे सुरक्षित अपडेट मिलते रहेंगे
manishdudi572@gmail.com
MANISH Bishnoi jila Nagaur Rajasthan all family
किशोर सिंह राजपूत जिला झालावाड़ तहसील गंगरार पंचायत रणायरा राजस्थान 32 65 15