(rajasthan ekal dwiputri purshkar yojana 2021)
दोस्तों राजस्थान सरकार ने 2012 में प्रतिभाशाली लड़कियों को पढाई में प्रोत्साहन देने के लिए नगद इनाम देने की घोषणा की थी जिसे एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना(rajasthan ekal dwiputri purshkar yojana 2021) का नाम दिया गया जिसके साल 2020 के लिए बोर्ड रिजल्ट के आधार पर पुरस्कार देने के लिए मांगे गए है जिनकी अंतिम तिथि 24.06.2021 है तो आइये जानते है इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
दोस्तों इस योजना की शुरुआत उन प्रतिभाशाली बालिकाओ के लिए की गयी जो अपनी माता-पिता की इकलोती या दोनों पुत्रि सन्तान है अथार्त सामान्य भाषा में कहे तो यह योजना उन बालिकाओ के लिए है जिनके कोई भाई नही है उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने पर राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाता है
(rajasthan ekal dwiputri purshkar yojana 2021)
योजना की पात्रता –
बोर्ड द्वारा परीक्षा 2020 में घोषित परिणाम की वह बालिकाएं जिन्होंने राज्य व जिला स्तर पर निर्धारित कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त किये हो और वो अपने परीवार में एक मात्र सन्तान हो अथवा दोनों सन्तान ही पुत्रिया हो अथवा तीन पुत्रियां हो जिनमे से दो पुत्रियों का जन्म एक पुत्रि के जन्म के पश्चात जुड़वां हुआ हो वह इस योजना की पात्र है
(rajasthan ekal dwiputri purshkar yojana 2021 cut off)
वर्ष 2020 के लिए राज्य स्तरीय कट ऑफ –
- माध्यमिक – 583 नम्बर ‘
- माध्यमिक व्यवसायीक -585 नम्बर
- प्रवेशिका -539 नम्बर
- उच्च माध्यमिक कला-484 नम्बर
- उच्च माध्यमिक विज्ञान -489 नम्बर
- उच्च माध्यमिक वाणिज्य-477 नम्बर
- वरिष्ट उपाध्याय – 455 नम्बर
- उच्च माध्यमिक कला व्यवसायीक-475 नम्बर
- उच्च माध्यमिक विज्ञान व्यवसायीक-413 नम्बर
- उच्च माध्यमिक वाणिज्य व्यवसायीक-455 नम्बर
जिला स्तरीय कट ऑफ की पीडीएफ निचे दी गयी है
(rajasthan ekal dwiputri purshkar yojana 2021 prize money)
योजना में मिलने वाला पुरस्कार –
- राज्य स्तरीय माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट पर निर्धारित कट-ऑफ से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने पर -31000/-
- राज्य स्तरीय उच्च माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट पर निर्धारित कट-ऑफ से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने पर -51000/-
- जिला स्तरीय माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट पर निर्धारित कट-ऑफ से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने पर -11000
- जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट पर निर्धारित कट-ऑफ से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने पर -11000
(required document for rajasthan ekal dwiputri purshkar yojana 2021)
राजस्थान में 35 लाख गरीब परिवारों के खाते में 1 हज्जार रूपये ट्रांसफर चेक करे अपने गांव की लिस्ट क्लीक
आवश्यक दस्तावेज़ –
- आवेदन पत्र (निचे पीडीएफ दी गयी है )
- 50 रूपये के नॉन जुडीशियल स्टाम्प पर माता-पिता का सन्तान सम्बन्धी शपथ पत्र (निचे पीडीएफ दिया गया है वहाँ से डाउनलोड करे )
- संस्था प्रधान का अनुसंशा प्रपत्र/ स्वयंपाठी छात्र के लिए जनप्रतिनिधि का अनुशंसा प्रपत्र (निचे पीडीएफ दिया गया है वहाँ से डाउनलोड करे )
- बैंक खाते की प्रतिलिपि या निरस्त चेक की प्रतिलिप जिसमे बैंक खाते सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी बैंक खाता नम्बर,आई एफ सी कोड शाखा का नाम बालिका का नाम इत्यादि स्पष्ट रूप से अंकित हो
- आधार कार्ड/पहचान पत्र की प्रतिलिपि
- आवेदन पत्र के साथ बोर्ड कक्षा की अंकतालिका की सत्यापित प्रतिलिपि
- परीवार के राशन कार्ड की प्रतिलिपि जिसे राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित किया गया हो
आवेदन केसे करे –
- सबसे पहले उपर बताए गए आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करे
- आवश्यक राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन का कार्य करे
- सभी आवश्यक फॉर्म निचे दिए गए है
- सभी फॉर्म सही तरीके से भरकर विधालय से सत्यापित करवाकर निचे बताए गए पते पर डाक द्वारा राजस्थान बोर्ड के सचिव के नाम से ऑफ़लाइन भेजे
- आवदन पत्र भेजने का पता -सचिव ,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,अजमेर राजस्थान
सन्तान सम्बन्धी शपथ पत्र –
जिला स्तरीय कट-ऑफ 2020-
संस्था प्रधान का अनुषंसा फॉर्म –
योजना का फॉर्म –
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके उन्हें भी इस महत्वपूर्ण जानकारी देने के हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके