Jan Aadhar Card Me Online Correction Kese Karwaye,Jan Aadhar Card Me Jnam Tithi Kese Change Karwaye,Rajasthan JanAadhar Card Online Correction ,Jan Aadhar Card Name Correction,Jan Aadhar Card Name Change Kese Karwaye,Rajasthan JanAadhar Card Online Correction , सभी सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए राजस्थान में लागू किए गए जन आधार कार्ड में नाम जन्म तिथि और लिंग में परिवर्तन करवाने के नए नियम जारी किए गए हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है
Jan Aadhar Card Me Online Correction Kese Karwaye – जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान में भामाशाह कार्ड को बदलकर गहलोत सरकार ने जन आधार कार्ड लागू किया था और वर्तमान समय में राजस्थान के सबसे उपयोगी दस्तावेजों में जन आधार कार्ड को मान्यता दी गई है, राजस्थान के निवासियों को सभी सरकारी सुविधाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली अनेक छात्रवृत्ति योजनाएं,श्रमिक कार्ड का लाभ लेने, राशन प्राप्त करने और अन्य सभी सरकारी लाभ पाने के लिए जन आधार कार्ड होना आवश्यक है और आज हम आपको जन आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के परिवर्तन करवाने के नए नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं
सभी सरकारी कागजों एवं योजनाओं की जानकारी और महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पाने के लिए यहां क्लिक करें
Jan Aadhar Card Me Online Correction Kese Karwaye – राजस्थान में जन आधार कार्ड मैं किसी भी प्रकार के करेक्शन को आप प्रथम बार में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बिना किसी परेशानी के ईमित्र या स्वयं Sso आईडी से आवेदन करके करवा सकते हैं लेकिन सरकारी आदेशों के अनुसार आप अपने जन आधार कार्ड में किसी सदस्य या मुखिया का नाम, जन्मतिथि,लिंग श्रेणी/जाति आदि परिवर्तन एक से अधिक बार के लिए नहीं करवा सकते हैं लेकिन 27 जुलाई 2022 को जारी नए आदेशों के अनुसार अब आप एक से अधिक बार नाम,जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी/ जाति आदि परिवर्तन भी एक से अधिक बार करवा सकेंगे लेकिन उसके लिए आपको कलेक्टर ऑफिस जाना होगा और कलेक्टर के माध्यम से ही यह परिवर्तन एक से अधिक बार हो पाएंगे जिसकी संपूर्ण जानकारी और कंपलीट प्रोसेस नीचे दी गई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आसानी से अपना करेक्शन करवा सकते हैं
Jan Aadhar Card Me Online Correction Kese Karwaye – जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जन आधार कार्ड में करेक्शन करवाते समय ई-मित्र वाले की गलति या स्वयं द्वारा गलत सूचना देने के कारण जन आधार कार्ड में गलत जानकारी फीड हो जाती हैं और सरकार द्वारा इतने दिन एक से अधिक बार करेक्शन पर प्रतिबंध होने के कारण आमजन को काफी परेशानी हो रही थी जिस को ध्यान में रखते हुए आज आयोजना विभाग द्वारा नया आदेश जारी किया गया है और इस आदेश के जारी होने के बाद अभी एक से अधिक बार आप नाम जन्मतिथि लिंग श्रेणी आदि परिवर्तन करवा सकेंगे जिसकी कंपलीट प्रोसेस नीचे दी गई है
Jan Aadhar Card Me Online Correction Kese Karwaye
- 1. किसी भी निवासी के नाम, जन्मतिथि, लिंग और परिवार की श्रेणी / जाति में एक से अधिक बार परिवर्तन के लिये जिला कलेक्टर एवं जिला जन आधार योजना अधिकारी को अपीलांट अधिकारी नियुक्त किया जाता है
- 2. जिस आवेदक को अपने नाम, जन्मतिथि, लिंग और परिवार की श्रेणी / जाति में एक से अधिक बार परिवर्तन की आवश्यकता हो उसे अद्यतन संबंधी आवेदन पत्र के साथ परिशिष्ट-1 में संलग्न दस्तावेजों की सूची अनुसार वांछित दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे।
- 3. आवेदक को उपरोक्त संशोधन हेतु व्यक्तिगत रूप से जिला कलेक्टर एवं जिला जन आधार योजना अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा।
- 4. जिला कलेक्टर एवं जिला जन आधार योजना अधिकारी दस्तावेजों की गहन जाँच के पश्चात यह निर्णय लेंगे कि आवेदक द्वारा संशोधन हेतु की गई अपील स्वीकार्य है अथवा नहीं।5. जिला कलेक्टर एवं जिला जन आधार योजना अधिकारी द्वारा स्वयं के Login SSO ID and Password से जन आधार पोर्टल पर जाँच किये हुये अद्यतन फॉर्म तथा वांछित दस्तावेज दोनों अपलोड किये जायेंगे।
- 6. जन आधार पोर्टल में फॉर्म तथा दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद जिला कलेक्टर एवं जिला जन आधार योजना अधिकारी के द्वारा निम्नलिखित चेकबॉक्स ‘टिक’ करना होगा”यह संशोधन मेरे द्वारा वांछित दस्तावेजों की जाँच के उपरान्त स्वीकार / अस्वीकार किया जाता है
- 7. जिला कलेक्टर एवं जिला जन आधार योजना अधिकारी द्वारा उपरोक्त चेकबॉक्स को ‘टिक’ करते ही उनके मोबाईल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के पश्चात वांछित संशोधन स्वीकार / अस्वीकार होकर Save हो जाएगा।
- 8. जिला कलेक्टर एवं जिला जन आधार योजना अधिकारी के समक्ष अपील के माध्यम से नाम, जन्मतिथि, लिंग और परिवार की श्रेणी / जाति में अद्यतन की उपरोक्त प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी।उपरोक्त अपील के निस्तारण के बाद किसी भी अन्य सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी तथा अपील के माध्यम से करवाये जाने वाले संशोधनों की कोई सीमा नहीं होगी।
Jan Aadhar Card Online Correction Required Documents List
करेक्शन का प्रकार | आवश्यक दस्तावेज |
जन्म तिथि/ आयु | जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान कार्ड, पैन कार्ड |
नाम में परिवर्तन | फोटो पहचान कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान कार्ड, बैंक / डाकघर की पासबुक |
लिंग | स्व घोषणा |
परिवार की श्रेणी/जाति | परिवार की श्रेणी / जाति स्वयं का जाति प्रमाण पत्र या परिवार में माता–पिता या भाई-बहिन में से किसी भी एक का |
JanAadhar Card Online Correction 2022 Important Links
Offcial Notification New Rule Release Date | 27 जुलाई 2022 |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Join telegram | Click here |
जन आधार कार्ड में नाम,जन्म तिथि लिंग एवं श्रेणी परिवर्तन के लिए क्या करना होगा ?
जन आधार कार्ड में नाम जन्मतिथि लिंग एवं श्रेणी परिवर्तन एक से अधिक बार करवाने के लिए क्या करना होगा ?
जन आधार कार्ड में नाम जन्मतिथि लिंग एवं श्रेणी परिवर्तन एक से अधिक बार करवाने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन करना होगा जिसकी संपूर्ण जानकारी यहां दी गई है