Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन शुरू

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022,Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Apply Last Date,Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Kya hai,Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Complete Details,Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Apply Last Date,Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Benefits मुख्यमंत्री अनुमति कोचिंग योजना के आवेदन शुरू हो चुके हैं इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 – सरकारी भर्तियों की तैयारी कर रहे राजस्थान के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के वर्ष 2022 हेतु आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 15 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी गई हैं, इस बार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 15000 सीटें युवाओं के फ्री कोचिंग हेतु रखी गई है आज हम आपको इस योजना की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 – राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2021 के बजट में युवाओं को रोजगार की तैयारी करने के लिए फ्री कोचिंग व आवसीय सुविधा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु एक योजना चलाई गई जिसको नाम दिया गया मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना इस योजना में प्रथम वर्ष में 10000 अभ्यार्थियों को फायदा दिया गया था जिसे अब बढ़ाकर इस वर्ष 15000 अभ्यार्थियों को इस योजना के माध्यम से कोचिंग करने का फायदा दिया जाएगा इस योजना में आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण तिथि आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता संबंधित सभी जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है जिन्हें आवेदन करने से पहले ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Important Dates

  • वर्ष 2022 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना पोर्टल शुरू करने की दिनांक – 15 जून 2022
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन शुरू – 01 जुलाई 2022
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अगस्त 2022

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Qualification Details

  • अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो ।
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य हो ।
  • अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुये यदि है तो) रूपये 8.00 लाख (रूपये आठ लाख रूपये) से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों। अभ्यर्थी के माता-पिता/ अभिभावक राजकीय/ बोर्ड / निगम/निजी सेवा में सेवारत /कार्यरत वेतनभोगी है तो विभागाध्यक्ष / कार्यालयध्यक्ष/ नियोक्ता द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र ।
  • अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नहीं लिया हो।
  • आवेदन कर्ता राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए
  • राज्य के राजकीय इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कक्षा 12 में 60% न्यूनतम अंक होने आवश्यक है

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Required Documents

2. अभ्यर्थियों हेतु दस्तावेजः- मुख्यमंत्री कोचिंग योजना में ऑनलाईन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र ऑन लाईन करते समय निम्नलिखित वांछित दस्तावेज / सूचनाऐं तैयार रखना आवश्यक होगा सभी दस्तावेज जनाधार / राज ई वोल्ट/डीजी लॉकर से ऑनलाईन ही लिये जाएंगे जैसे- आय का विवरण, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं एवं 12 वी की अंकतालिका

अंकतालिका संबंधित प्रमाण पत्र डीजी लौकर या जनाधार में अपलोड नहीं होने पर स्कैन करके अपलोड भी किया जा सकेगा

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Benifits & Education Qualification

EXAMAMOUNTTIME PERIODEDUCATION QUALIFICATION
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से ₹750001 वर्षस्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 70% अंक
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाअन्य संस्थानों के माध्यम से ₹500001 वर्षस्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 60% अंक
आरपीएससी द्वारा आयोजित RAS या अधीनस्थ सेवा परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से ₹500001 वर्षस्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 65% अंक
आरपीएससी द्वारा आयोजित RAS या अधीनस्थ सेवा परीक्षाअन्य संस्थानों के माध्यम से ₹400001 वर्षस्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 55% अंक
आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे अथवा वर्तमान में पे लेवल-10 एवं ऊपर की परीक्षा20,000 रुपए6 माहस्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 50% अंक
REET परीक्षा15,000 रुपए4 माहb.Ed / बीएसटीसी एवं कक्षा 12 में 50% आइए
RSMSSB द्वारा आयोजित पटवारी,कनिआरपीएससी द्वारा आयोजित RAS या अधीनस्थ सेवा परीक्षाष्ठ सहायक, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल – 5 से ऊपर एवं पूर्व की ग्रेड पे 3600 तथा वर्तमान पे लेवल – 10 से नीचे की अन्य परीक्षा10,000 रुपए4 माहस्नातक में अध्ययनरत/12 वी पास तथा Rscit/O लेवल या उच्च स्तरीय कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या डिप्लोमा इसके अलावा कक्षा 12 में 50 प्रतिशत अंक
कांस्टेबल परीक्षा10,000 रुपए4 माहकक्षा 10 में 50% अंक
इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से ₹700002 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में)कक्षा 10 में 70% अंक
इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षाअन्य संस्थानों के माध्यम से ₹55,0002 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में)कक्षा 10 में 70% अंक
क्लेट परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से ₹40,0001 वर्षकक्षा 10 में 60% अंक
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Benifits

How To Apply Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022

  • A. विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी किये जाने पर इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र / एसएसओआईडी के माध्यम उक्त पोर्टल जनाधार कार्ड के माध्यम से आवेदन किया जावेगा 1
  • B. अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग हेतु प्रस्तावित परीक्षा का नाम एवं सूचीबद्ध कोचिंग संस्थान में से किसी एक कोचिंग संस्थान का चयन किया जायेगा। परीक्षा चयन हेतु जिले में सम्बंधित वर्ग में लक्ष्य होने पर ऑनलाईन आवेदन करने दिया जावेगा।
  • C. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ उपर दिए गए दस्तावेज अपलोड / वैब सर्विस से प्राप्त किये जावेगें।
  • D. सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरकर फाइनल सबमिट करना होगा

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Seats

EXAMSEATS
IAS300
RAS750
PATWARI,Ju. ass.1800
SI 1200
CONSTABLE1200
REET2250
NEET/JEE6000
CLAT1050

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Important Links

ONLINE APPLYCLICK
OFFICIAL WEBSITECLICK
OFFICIAL NOTIFICATION CLICK
JOIN OUR TELEGRAM CHANLECLICK
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Important Links

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Kya hai?

राजस्थान के युवाओं को निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना चलाई गई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Last Date Kya hai?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2022 रखी गई हैं

Leave a Comment