दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे देश के लिए वन नेशन वन राशन (ONE NATION ONE RATION CARD) की पॉलिसी जारी की है जिसके अंतर्गत अब सम्पूर्ण भारत में एक ही राशन कार्ड मान्य होगा और अब एक ही राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी हिस्से में आप अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे चाहे राशन कार्ड किसी भी राज्य में बना हो l
इसी कड़ी में राजस्थान में इस व्यवस्था को लागु करने की प्रकिर्या चालु हो गयी जिसके अंतर्गत राज्य सरकार ने वर्तमान राशन कार्ड धारको के लिए जो खाद्य सुरक्षा में चयनित है उनके लिए 1 अगस्त से नए नियम जारी किये है जिनका जानना आपके लिए जरूरी है वरना आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है तो आइये जानते है वो नए नियम और आप केसे इन नियमों की पालना करके निरंतर सरकारी राशन लेते रह सकते है l
खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों के लिए नए नियम –
- 31 जुलाई तक आपके राशन कार्ड में जितने सदस्य है उनकी आधार सीडिंग करवाना आवश्यक है
- जिस भी सदस्य की आधार सीडिंग नही होगी उसके हिस्से का 5kg गेहू व अन्य राशन आप नही प्राप्त कर सकेंगे
- आधार सीडिंग से तात्पर्य है की उस सदस्य के आधार नम्बर राशन कार्ड से जुड़े हुए होने चाइये
- अगर आप सरकारी कर्मचारी ,पेंशनधारी ,अर्द्सरकारी,आयकर दाता,सवेधानिक पद प्राप्त व्यक्ति है तो आपके परिवारों को सरकारी फ्री राशन नही मिलेगा
- अगर आप सरकारी कर्मचारी है और आपने गेरकनुनी तरीके से अगर पूर्व में सरकारी राशन का लाभ उठाया है तो आपको उसका 27 रु प्रति किलो के हिसाब से 1 अगस्त से पहले जमा करवाना होगा अन्यथा आप पर FIR दर्ज की जायेगी व विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती है l
राशन कार्ड में आधार सीडिंग केसे करवाये –
- वर्तमान में राशन कार्ड में आधार सीडिंग केवल पंचायत समिति व नगरपालिका,नगरपरिषद,उपखंड अधिकारी कार्यालय स्तर पर की जा रही है
- आपको अपना राशन कार्ड व जिन सदस्यों के आधार कार्ड नही जुड़े हुए है उनके आधार कार्ड लेकर पंचायत समिति /नगरपरिषद /नगरपालिका /उपखंड अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा
- वहाँ पर आप अपने राशन कार्ड में आधार सीडिंग करवा सकते है
- जिन सदस्यों के आधार कार्ड नही बने हुए है उनके पहले आधार कार्ड बनवाए तत्पश्चात आधार सीडिंग करवाये
- 1-5 साल के बच्चो का भी राशन कार्ड में आधार सीडिंग करवाना आवश्यक है अन्यथा उनका सरकरी राशन नही मिल पायेगा
- अगर किसी सदस्य का नाम दो जगह राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है तो आप आधार सीडिंग एक ही जगह करवा पाएंगे
- म्रत व्यक्तियों का राशन कार्ड में से नाम हटवा ले या उनका आधार सीडिंग ने करवाये क्युकी उनके हिस्से का राशन लेना गेर क़ानूनी श्रेणी में आता है
आने वाले दिनो में आधार सीडिंग की व्यवस्था ई-मित्र सेंटरो पर भी की जा सकती है वर्तमान में यह व्यवस्था ई-मित्र धारको के पास उपलब्ध नही है l
आधार सीडिंग करवाने जिस भी कार्यालय में जाये किसी भी तरह की राशि न दे क्युकी यह निशुल्कः है और कोई कर्मचारी आपसे पैसे मांगे तो आप इसकी शिकायत उपखंड अधिकारी या कलेक्टर के पास कर सकते है l
सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –
जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है
आपसे निवेदन है फालतू लिंक खोलने की बजाय आप सीधा WWW.SARKARIKAGAJ.COM लगाकर राजस्थान राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ व कागजो की पुरी जानकारी ले सकते हो और अगर किसी योजना की जानकारी अगर अपडेट नही मिलती है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हो हम आपको उस योजना की जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके उन्हें भी सरकारी कागजो व योजनओं की जानकारी देने के हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके
Mere ko ann yojana ka labh nahi mil raha hai kya karu
konsi yojna ka labh nhi mil rha ???
राज्स्थान के राशनकार्ड को गुजरात के आधार कार्ड से लिंक कर सकते है क्या
nahi but aane wale dino me rajsthan me aap uska rashan le sakte ha