PIPE LINE SUBSIDY RAJASTHAN

PIPE LINE SUBSIDY
PIPE LINE PAR KITNA ANUDAN MILTA HAI
PIPE LINE ANUDAN YOJANA KYA HAI
PIPE LINE ANUDAN KE LIYE AAVEDAN KESE KARE
पाइपलाइन योजना क्या है
पाइपलाइन पर अनुदान केसे मिलता है
पाइप लाइन योजना के आवेदन की शर्ते ,फॉर्म एव आवश्यक दस्तावेज
PIPE LINE SUBSIDY YOJANA

किसान भाइयों क्या आप अपने खेत में सिंचाई के लिए पाइपलाइन (PIPELINE)खरीदना चाहते है और पैसे नही है तो आपको घबराने की जरूरत नही है क्युकी राजस्थान सरकार दे रही है पाइप लाइन(PIPELINE SUBSIDY) खरीदने के लिए 15000 रुपये का अनुदान जी हां बहुत सी योजनओं के बारे में आपको जानकारी न होने के कारण आप उनका फायदा नही ले पाते है या इसलिये आवेदन नही करते है की पता नही क्या -क्या झंझट होगा और पैसा मिलेगा या नही इसलिये आज हम आपको बताने जा रहे है वो पुरा तरीका जिससे आप निश्चित रूप से इस योजना का लाभ ले पाएंगे

अपने खेत की जमाबन्दी निकालने के लिये यहाँ क्लीक करे

पाइपलाइन सब्सिडी योजना के लिए पात्रता –

ELIGIBILITY FOR PIPELINE SUBSIDY YOJANA

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • सभी किसान पात्र है जिनके पास विधुत/डीजल या ट्रेक्टर चालित पम्पसेट उपलब्ध हो
  • अगर सांझा कुआं है तो उसमे सभी साझेदार अपने लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते है उन्हें अलग-अलग ही अनुदान मिलेगा
  • किसान राजस्थान का मूल निवासी हो और जमीन राजस्थान में ही स्थित हो

अपने खेत का नक्शा निकालने के लिये यहाँ क्लीक करे

पाइपलाइन योजना में कितना अनुदान मिलता है –

HOW MUCH SUBSIDY IN PIPELINE SUBSIDY YOJANA

  • पाइपलाइन योजना (PIPELINE SUBSIDY YOJANA )में अधिकतम 15000 रूपये का ही अनुदान मिलता है
  • HDPE PIPE LINE -50RUPYE/MITER
  • PVC PIPE LINE – 35 RUPYE / MITER
  • HDPE LEMINETED PIPE LINE -20 RUPYE / MITER

तारबंदी अनुदान योजना के लिये यहाँ क्लीक करे

पाइप लाइन अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

REQUIRED DOCUMENTS IN PIPELINE SUBSIDY YOJANA

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड ) व योजना का फॉर्म (निचे दिया गया है या ई-मित्र से प्राप्त कर सकते है )
  • सिचाई स्रोत का विधुत विपत्र (बिजली बिल )
  • जमाबन्दी व नक्शा (पटवारी से मिलेगा )
  • पाइप लाइन क्रय बिल क्रषक द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एवं क्रषि पर्यवेक्षक द्वारा प्रमाणित
  • क्रषि विभाग द्वारा पंजीक्रत निर्माता प्रमाण पत्र (जिस कम्पनी की पाइपलाइन PIPELINE खरीदते है उसका रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र ) दुकानदार देगा जहां से पाइपलाइन PIPELINE खरीदते है
  • अधिक्रत विक्रेता प्रमाण पत्र (दुकानदार द्वारा )
  • बैंक पासबुक
  • पूर्व में पाइपलाइन योजना से लाभाविन्त नही होने का शपथ पत्र (नोटेरी पब्लिक वाले के पास मिल जायेगा अपने नाम से टाइप करवा कर लगा दे )
  • डीलर द्वारा शपथ पत्र (MRP से अधिक राशि पर विक्रय नही करने के लिए )
  • भोतिक सत्यापन रिपोर्ट मय पाइप लाइन सफलतापूर्वक स्थापित की टिप्पणी (निचे फॉर्म के साथ मिल जायेगा उसको क्रषि पर्वेक्षक से सत्यापित करवा ले )

फार्म पोंड योजना के लिये यहाँ क्लीक करे

पाइप लाइन योजना में आवेदन केसे करे –

HOW TO APPLY IN PIPELINE SUBSIDY YOJANA

  • इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको पाइप लाइन क्रय करनी होगी
  • उपर दिए गए दस्तावेज लेकर नजदीकी ई-मित्र पर जाकर HDPE PIPELINE SUBSIDY YOJANA के लिये ऑनलाइन आवेदन करवा दे
  • ओनलाइन आवेदन के पश्चात ई-मित्र धारक एक की रसीद देगा वो सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ लगाकर एक फाइल बना ले और इसे नजदीकी क्रषि विभाग के ऑफिस में या अपने ग्राम पंचायत के क्रषि ग्रामसेवक के पास जमा करवा दे
  • क्रषि विभाग द्वारा आपके आवेदन की जाँच करके क्रषि पर्वेक्षक से फिजिकल सर्वे करवाकर आपके खाते में अनुदान की राशि डाल डी जायेगी

पाइपलाइन योजना का कम्प्लीट फॉर्म –

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके उन्हें भी सरकारी कागजो व योजनओं की जानकारी देने के हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l

निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

click to join whatsaap group

1 thought on “PIPE LINE SUBSIDY RAJASTHAN”

Leave a Comment