दोस्तों आप सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी pm-kisan योजना का नाम तो बहुत बार सुना होगा लेकिन इसकी जानकारी नही है की यह योजना क्या है और इसमें अपना रजिस्ट्रेसन केसे करवाए, आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए आज इसकी सम्पूर्ण जानकारी और घर बैठे रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बताने जा रहा हू ,जिससे आपको इस योजना का लाभ मिल सके और जल्द से जल्द PM-KISAN योजना की अगली किश्त का लाभ ले सके
सबसे पहले आपको बताना चाहूँगा की यह योजना किसान वर्ग को एक न्यूनतम इनकम देंने के लिए शुरू की गयी जिसमे रजिस्ट्रेशन के पश्चात उस किसान को प्रत्येक चार महीनों में 2000 रूपये के हिसाब से 6000 रूपये वार्षिक 3 किश्तों में देने का प्रावधान है इसके लिएआवश्यक शर्त यह है की जिसके नाम से रजिस्ट्रेशन करे उस किसान के नाम क्रषि योग्य जमीन (जिसकी न कोई न्यूनतम और न ही अधिकतम सीमा है ) होना आवश्यक है वो अपने आधार कार्ड से इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है
इस योजना में सरकारी व अर्धसरकारी ,आयकर दाता ,केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी ,सरकारी पेंशनधरी जिनकी पेंशन 10000 से अधिक हो पात्र नही है
हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिये यहाँ क्लीक करे
PM-KISAN YOJANA में आवेदन केसे करे –
1. आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कम्प्युटर से PM KISAN किसी भी ब्राउजर (GOOGLE,enternet exploser , uc browser ) में लिखना या निचे दिए गए लिंक से आप सीधा जा सकते है
PM KISAN YOJANA में आवेदन के लिये यहाँ क्लीक करे
लिंक पर क्लीक करने के पश्चात मेनू के ओप्शन में आपको farmer corner में new farmer registration पर क्लीक करना है
- यहा क्लीक करते ही आपको अपने आधार कार्ड का नम्बर लिखना है और निचे दिख रहे कोड को भरकर click her to continue पर क्लीक करना है और यह करते ही आपको एक pop-up आएगा record not found और आगे जारी रखने के लिए आपसे yes या no में पूछा जायेगा जिसे आप yes सलेक्ट कर दे
- yes सलेक्ट करते ही आपके पास एक नई डेस्कटॉप विंडो खुल जायेगी जिसमे आपसे सामान्य जानकारी मांगी गयी है
- सबसे पहले यहा आपको अपने राज्य ,जिले ,तहसील व गांव का नाम सलेक्ट करना है
- उसके पश्चात farmer का नाम लिखना है जो आधार कार्ड व् बेंक डायरी में लिखा हुआ है दोनों एकसमान होने चाइये
- उसके बाद आपको अपना लिंग male or female भरना है और अपनी जाति की केटेगरी sc/st/obc/gen भरनी है
- उसके बाद आपको अपनी बेंक का ifsc code जो आपको बेंक डायरी में मिल जायेगा वो भरना है,बेंक का नाम और खाता संख्या भरनी है
- उसके बाद अपना मोबाईल नम्बर ,जन्मतिथि ,माता-पिता या पति का नाम भरना है और भूमि की जानकारी देनी है की आप साझा खातेदार है या अकेले
10.यह सब करने के पश्चात आपको add पर क्लीक करना है और अपनी भूमि की जानकारी सही भरनी है खाता नम्बर व् खसरा नम्बर आपने जो village सलेक्ट किया है जमीन उसी area की होनी चाइये जिससे area का box अपने आप ही भर जायेगा और निचे लिखे add पर क्लीक कर देना है
11. उसके पश्चात self declaration form पर क्लीक करके आवश्यक शर्ते पढकर ok पर क्लीक कर देना है और chek box में क्लीक करके save कर देना है , save करने से पहले आपके द्वारा दी गयी जानकारी को एक बार अवश्य चेक कर लेना है ताकि आपको पैसे मिलने में कोई परेशानी न हो !
यह सब करने के पश्चात आपकी application आपके एरिया के पटवारी के पास चली जायेगी वो आपके आवेदन की जाँच करके स्वीक्रति प्रदान कर देगा और कुछ दिनों में आपके दिए गए बेंक अकाउंट में पैसे आ जायेंगे !
हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिये यहाँ क्लीक करे
ई -मित्र या CSC पोर्टल के माध्यम से आवेदन केसे करे –
अगर यह सभी प्रक्रिया करने में आप असमर्थ हो तो अलग – अलग राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा स्थापित ई -मित्र केन्द्र , CSC केन्द्र या सम्बन्धित राजस्व अधिकारी की सहायता लेकर अपना आवेदन कर सकते है अगर आप आवेदन ई-मित्र के माध्यम से करना चाहते है तो आपको अपना भामशाह कार्ड,आधार कार्ड ,जमाबन्दी की नकल व बैंक डायरी लेकर जिसके नाम से आवेदन करते हैै उनको स्वय को जाना होगा
PM-KISAN YOJANA के लिए आवेदन अगर आपने पहले से कर रखा है तो आप निचे दिए गए लिंक से अपने आवदेन की जाँच कर सकते है
PM-KISAN योजना के आवेदन का स्टेट्स पता करने के लिये यहाँ क्लीक करे
सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके
Kurpay muje nhi mela
क्या आपके नाम जमीन है अगर है तो आपको पुरी प्रोसेस बताई है उसके अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन कर लो कही दिक्कत आये तो मुझे कमेन्ट करे
जिन्होंने पहले से करा रखा है उन को भी फिर से कराना होगा क्या रजिस्ट्रेशन