voter id download,how to download voter id card,digital voter id card download,online voter id download, rajasthan voter id download,how to download rajasthan voter ID card,voter ID card download link,new voter id card download,voter ID card download link,digital voter ID card download , अब आप आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी को भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रोसेस नीचे दी गई है
RAJASTHAN DIJITAL VOTER ID 2022 – वर्तमान समय टेक्नोलोजी का युग है और इस युग में हर चीज डिजिटल होते जा रही है और इसी कड़ी में 25 जनवरी को मतदाता दिवस के दिन देश में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज (VOTER ID) वोटर आईडी को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डिजिटल वोटर आईडी (DIGITAL VOTER ID) में बदल दिया है और अब आप घर बैठे मोबाइल से अपना डिजिटल वोटर कार्ड (DIGITAL VOTER ID CARD ONLINE DOWNLOAD) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है
जी हां दोस्तों हमारा वोटर आईडी कार्ड (VOTER ID CARD) गुम हो जाने पर हमे दुबारा नया वोटर कार्ड बनवाने के लिये महीनों का इंतजार करना पड़ता था व बहुत से ऑफिसो के चक्कर भी लगाने पड़ते थे अब यह प्रकिर्या बदल गयी है और अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड की तरह मिनटों में ही अपना नया डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (DIGITALVOTER ID CARD) निकाल सकेंगे व उसे प्रिंट भी करवा सकेंगे तो आइये जानते है कैसे निकाल सकेंगे आप अपना नया डिजिटल वोटर आईडी कार्ड(NEW DIGITAL VOTER ID CARD) अपने मोबाइल से घर बैठे बिल्कुल फ्री में
हमारे व्हाट्सप समूह में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
क्या है डिजिटल वोटर कार्ड :
WHAT IS NEW DIGITAL VOTER CARD
- आधार कार्ड,पेन कार्ड आदि की तरह अब देश कही भी कभी भी अपना वोटर आईडी (VOTER ID ) डाउनलोड कर सकेंगे
- नये डिजिटल वोटर आईडी (DIGITAL VOTER ID) में एक बारकोड दिया गया होगा जिससे स्केन करके आप आसानी से वोटर आईडी (VOTER ID) ओरिजनल है या नही चेक कर सकेंगे
- नये डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (VOTER ID CARD) को आप डीजी लोकर में सेव भी रख सकेंगे
- नये डिजिटल वोटर आईडी कार्ड(DIGITAL VOTER ID CARD) को सामन्य वोटर आईडी कार्ड(VOTER ID CARD) की तरह ही मान्यता दी गयी है
हमारे व्हाट्सप समूह में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
कैसे डाउनलोड करे अपना नया डिजिटल वोटर कार्ड :
HOW TO DOWNLOAD NEW DIGITAL VOTER ID:
अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड(VOTER ID CARD ONLINE DOWNLOAD) करने के लिये सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे
- उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे जहाँ सबसे पहले आपको अपना एक लोगिन अकाउंट बनाना होगा जिसके लिये CREATE AN ACCOUNT के ओप्शन पर क्लीक करना होगा
- इस ओप्शन पर क्लीक करते ही आपको अपना मेल आईडी या मोबाइल नम्बर डालना होगा जिस पर एक ओटपी प्राप्त होगा
- उस ओटीपी को भरकर VERIFY OTP के ओप्शन पर क्लीक करना होगा
- ओटीपी वेरीफाई करने के पश्चात एक नयी विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको अपने अकाउंट के पासवर्ड बनाने होंगे जहाँ आप अपने मनचाहे पासवर्ड भरकर कन्फर्म पासवर्ड भरकर दिए गए सिक्यूरटी सवाल का सही जवाब भरकर टर्म्स व शर्ते स्वीकार करके create account के ओप्शन पर क्लीक कर दे
- आपका निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर अकाउंट बन जायेगा जिसमे सबसे पहले आपको अपनी निजी जानकारी नाम,राज्य का नाम और अपना लिंग चयन करना है और submit के ओप्शन पर क्लीक कर देना है
- यह कर देते ही निर्वाचन विभाग के डिजिटल पोर्टल पर आप ऑनलाइन हो जायेंगे जिसमे आपको वोटर आईडी कार्ड (VOTER ID CARD) में करेक्शन व अन्य कई सुविधाए दिखाई देगी जिसमे सबसे लास्ट में दिए गए doenload epic के ओप्शन पर आपको क्लीक कर देना है
- यहाँ क्लीक करते ही एक नयी विंडो खुल जायेगी जिसमे आपके सामने तीन ओप्शन दिखाई देंगे 1.YES,I HAVE EPIC NUMBER 2.YES, I HAVE FORM REFERENCE NUMBER 3.I WANT TO SEARCH MY EPIC NUMBER जिसमे अगर आपके पास अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड (VOTER ID CARD) का नम्बर है तो पहले ओप्शन पर चयन करना है,अगर आपने नया वोटर आईडी कार्ड (VOTER ID CARD)बनवाया है और आपके पास उसके रेफरेंस नम्बर है तो दूसरे ओप्शन का चयन करना है और अगर आपने अपना वोटर आईडी(VOTER ID CARD ) तो बनवा रखा है लेकिन उसके नम्बर नही है तो तीसरे ओप्शन का चयन करना है
- पहले ओप्शन पर क्लीक करते ही आपको अपने राज्य का चयन करना है और अपने वोटर कार्ड नम्बर डालकर PROCEED के ओप्शन पर क्लीक करना है
- अगर आपके वोटर कार्ड में मोबाइल नम्बर या ई-मेल आईडी जुडी हुई है तो आपके पास रजिस्टर्ड नम्बर पर एक ओटीपी आ जायेगा जिसे दर्ज करते ही आपका वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड(DIGITAL VOTER ID CARD ONLINE DOWNLOAD) हो जायेगा
- अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नम्बर या वेलिड ई-मेल आईडी नही जुडी हुई है तो 1 FEB 2021 से EKYC के माध्यम से आप अपने मोबाइल नम्बर वोटर आईडी कार्ड (VOTER ID CARD) में जुड़वाँ सकेंगे तब तक आपको इन्तजार करना होगा
दोस्तों इस तरह आप आसानी से अपना वोटर आईडी कार्ड(VOTER ID CARD DOWNLOAD) डाउनलोड कर सकेंगे