Rajasthan Gnm Addmission 2022-23, राजस्थान नर्स बनने के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23, Rajasthan Gnm Addmission, Rajasthan Gnm Addmission Last Date, Rajasthan Gnm Courses Apply Last Date, Rajasthan Gnm Addmission 2022, Rajasthan Gnm Addmission 2023, Rajasthan Gnm Addmission Kab Se Shuru Honge, Rajasthan Gnm Addmission Form Start, Rajasthan Gnm Addmission Ki Last Date Kab Hai, राजस्थान में नर्स बनने के लिए जीएनएम कोर्स करने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस और विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23
Rajasthan Gnm Addmission 2022-23

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 – राजस्थान के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी चिकित्सा विभाग की ओर से आ रही है चिकित्सा विभाग ने जीएनएम कोर्स में आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू कर दिए हैं ऑनलाइन फॉर्म शुरू करने का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर और न्यूज़पेपर में जारी कर दिया गया है जो युवक-युवतियों जीएनएम कोर्स करना चाहती है नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 – राजस्थान की सभी प्राइवेट और सरकारी नर्सिंग कॉलेजों मैं जीएनएम कोर्स हेतु प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जीएनएम कोर्स प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर 2022 से लेकर 10 नवंबर 2022 तक भरे जाएंगे इच्छुक युवक-युवतीयां नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं,Rajasthan Gnm Addmission 2022-23, Rajasthan Gnm Addmission, Rajasthan Gnm Addmission Last Date, Rajasthan Gnm Courses Apply Last Date, Rajasthan Gnm Addmission 2022, Rajasthan Gnm Addmission 2023, Rajasthan Gnm Addmission Kab Se Shuru Honge, Rajasthan Gnm Addmission Form Start, Rajasthan Gnm Addmission Ki Last Date Kab Hai

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 Age Limit

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 – राजस्थान जीएनएम कोर्स में प्रवेश के लिए पुरुषों हेतु न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है जबकि महिलाओं हेतु न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष रखी गई है सरकारी नियमानुसार आरक्षित को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है जिसकी विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है

POST NAMEAGE LIMITAge Relaxation
Male Candidates17 – 28 Yrsसरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है जिसकी अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है
Female Candidate17-34 Yrs

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 Application Fees

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 Application Fees – राजस्थान जीएनएम कोर्स में आवेदन करने वाले सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और एमबीसी के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹220 रखा गया जबकि अनुसूचित जाति,जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹110 रखा गया है आवेदन शुल्क का भुगतान ईमित्र या ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Candidate CategoryApplication FeesPayment Mode
General/ OBC/ EWS/MBC candidates220₹.Online
SC/ ST/ PwD candidates110 ₹Online

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 Education Qualification

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 Education Qualification –

  • 1. वर्तमान मे आईएनसी / राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 होगी।
  • 2. जीव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी विषयों से उत्तीर्ण) के अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता देय होगी।
  • 3. यदि जीव विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध नही हो पाते हैं तो अन्य विषय वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु उसी जाति वर्ग में विचार किया जायेगा।
  • 4. सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग (OBC), अति पिछडा वर्ग ( MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिये 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य हैं।
Post NameEducationQualificationTotal Post
GNM12th Passसभी सरकारी और प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में उपलब्ध सीटे

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 Sellection Process

  • 1. जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण की अवधि एवं पाठ्यक्रम भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य सरकार के निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप तीन वर्ष जिसमें छः माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है। जीएनएम प्रशिक्षण की अवधि में एएनएम को मिडवाईफरी प्रशिक्षण की छः माह की छूट देय नही है। –
  • 2. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के आदेश क्रमांक: मान्यता / ईक्यू / 1045 दिनांक 05.07.2011 एवं पत्रांक 2042 दिनांक 17.11.2011 के क्रम में राज्य सरकार की आई.डी. संख्या 586 दिनांक 18.07.2014 के अनुमोदनानुसार जामिया उर्दू अलीगढ़ बोर्ड से सैकेण्डरी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नही किया जावेगा।
  • 3. प्रशिक्षण हेतु महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन 80:20 के अनुपात में होगा। किसी वर्ग / श्रेणी में महिला अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने की स्थिति में उसी वर्ग / श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों को प्रवेश देय होगा।
  • 4. प्रशिक्षण में चयन हेतु नियमानुसार राज्य स्तरीय मेरिट सूची तैयार की जावेगी। अतः राजकीय / निजी नर्सिंग संस्थानों हेतु एक ही ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना होगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट सूची तैयार की जाकर आरक्षण के वर्गवार राजकीय / निजी HTraining Section 2020\\GNM 2021-22\Adv for GNM 2021-22 3 संस्था में उपलब्ध रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर आवंटन किया जावेगा। राजकीय नर्सिंग स्कूल एवं निजी क्षेत्र में संचालित निजी नर्सिग स्कूल में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग हेतु फीस पेटे 500/- रूपये (अक्षरे रूपयें पॉच सौ मात्र) (NON REFUNDABLE) अग्रिम राशि बैंक ऑफ बडौदा, शाखा उद्योग भवन, जयपुर के खाता संख्या 14630100006718 में पदेन अध्यक्ष, राजस्थान नर्सिंग कौंसिल एवं निदेशक (जन स्वास्थ्य ) के नाम से जमा कराना अनिवार्य है। जिसकी प्राप्ति रसीद अभ्यर्थी को ऑनलाईन काउंसलिंग के पूर्व विभागीय वैबसाईट पर दिये गये लिंक के माध्यम से स्केन कर विकल्प पत्र के साथ-साथ अपलोड करना अनिवार्य है। उसके पश्चात् ही अभ्यर्थी को ऑनलाईन काउंसलिंग में प्रवेश देय होगा। इस राशि का समायोजन फीस की राशि में कर दिया जावेगा।
  • 5. अभ्यर्थी को राजकीय काउंसलिंग से राजकीय / निजी नर्सिंग स्कूल आवंटन होने पर यदि कोई अभ्यर्थी प्रवेश नही लेगा / किसी कारणवश प्रशिक्षण केन्द्र को छोड़ देता है अथवा आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर किसी भी कारणवश अपनी उपस्थिति प्रस्तुत नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसके द्वारा फीस पेटे जमा 500/- (अक्षरे रूपयें पाँच सौ मात्र) (NON REFUNDABLE) रूपये अग्रिम राशि जब्त कर ली जावेगी।
  • 6. अभ्यर्थी को पूर्णरूपेण स्वस्थ्य होना अनिवार्य है, विशेष योग्यजन श्रेणी के केवल वो अभ्यर्थी पात्र होंगे जो राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 एवं यथा संशोधित नियमों मे नर्स – 2 के पद हेतु योग्य श्रेणी में आते है। जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण में ज्वाईनिंग के समय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। महिला अभ्यर्थी चयन के समय यदि गर्भवती पाई जाती है तो उसको आगामी बैच में पुनः आवेदन किये बिना प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जावेगा बशर्ते की अभ्यर्थी चयन की शेष शर्तो की पूर्ण रूप से पात्रता रखती हो ।
  • 7.सत्र आरम्भ होने का सम्भावित माह दिसम्बर, 2022 है।
  • 8. राजकीय / निजी नर्सिंग स्कूल्स की सूची एवं उनमें प्रवेश हेतु निर्धारित सीटों की संख्या काउंसलिंग से पूर्व विभागीय वैबसाईट पर उपलब्ध करा दी जावेगी।
  • 9. अभ्यर्थी द्वारा जिस जातिवर्ग / श्रेणी में आवेदन किया है उसे उसी जातिवर्ग / श्रेणी में सीट आवंटन हेतु विचार किया जावेगा। वांछित प्रमाण पत्र संलग्न नही करने पर अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त समझा जावेगा एवं बाद में श्रेणी में परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 Apply Process

  • सबसे पहले ऊपर दी की सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सुनिश्चित करें कि आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं
  • ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे भी ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें
  • अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं तो नीचे उपलब्ध करवाए गए ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरे
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरे
  • उसके पश्चात मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फाइनल सबमिट करके प्रिंट आउट प्राप्त करें

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 Important Links

Online Apply Start17/10/ 2022
Online Apply Last Date 10/11/2022
Online Apply Link Click here
OFFICIAL WEBSITEClick here
OFFICIAL NOTIFICATION Click here
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें Click here
सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप समूह को जॉइन करेंClick here

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 मैं आवेदन कैसे करें ?

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 मैं आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 मैं आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Rajasthan Gnm Addmission 2022-23 मैं आवेदन की अंतिम तिथि 10 Nov 2022 रखी गई है

Leave a Comment