Rajasthan Govt New Order 2023, राजस्थान सरकार देगी रील बनाने के पैसे,ऐसे ले आप भी स्कीम का फायद

दोस्तों बड़ी खुशखबरी इंस्टाग्राम, यूट्यूब,फेसबुक आदि पर रील बनाने वाले युवाओं के लिए आ रही है दोस्तों सोशल मीडिया का यूज आप केवल अपने दोस्तों से जुड़ाव रखने के लिए या आप अपने मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन अब सोशल मीडिया से पैसे कमाने का बहुत ही शानदार अवसर राजस्थान सरकार देने जा रही हैं राजस्थान सरकार ने अब इंस्टाग्राम यूट्यूब फेसबुक ट्विटर पर रील बनाने वाले को ₹10000 से ₹500000 तक का प्रति महीना कमाई देने का निर्णय लिया है

Rajasthan Govt New Order 2023

दोस्तों अभी तक की सरकारें केवल प्रिंट मीडिया या टेलीविजन मीडिया को ही विज्ञापन देती थी लेकिन अब राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ते सोशल मीडिया के प्रभाव को देखते हुए सोशल मीडिया चलाने वालों को भी विज्ञापन देने का निर्णय लिया है और इस निर्णय से काफी लोगों को नया रोजगार मिल सकेगा तो आइए जानते हैं किस तरह आप भी सोशल मीडिया पर रेल बना कर राजस्थान सरकार की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan Govt New Order 2023

दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा अब युवाओं को सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने का निर्णय लिया है जिससे अब मात्र 10000 फॉलोअर वाले भी अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे जी हां दोस्तों अगर आप लगातार सोशल मीडिया का यूज कर रहे हैं और उस पर रील बना कर डाल रहे हैं तो आपको राजस्थान सरकार द्वारा ₹10000 से लेकर ₹500000 तक के विज्ञापन दिए जाएंगे और इन विज्ञापन में आपको मात्र 30 सेकंड की रील बनकर सरकारी योजनाओं का प्रचार करना होगा जिसके लिए सरकार अलग-अलग कैटेगरी अनुसार हजार ऊपर से लेकर ₹10000 प्रति रील आपको देगी

केटेगरी वाइज इतने पैसे मिलेंगे

संख्या एफ.2 (1) गृह/संपर्क/सचि./प्रको./2023 :- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर नियमित रूप से विज्ञापन जारी किए जाते हैं। भविष्य में सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों/सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को भी विज्ञापन जारी किये जायेंगे। सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों/सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को विज्ञापन जारी करने हेतु पॉलिसी गाईडलाइन के प्रमुख प्रावधान निम्न प्रकार से हैं :

  1. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब इत्यादि के अकाउंट होल्डर/संचालक/सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स का विभाजन चार श्रेणियों ए, बी, सी और डी में किया जाएगा।

(क) श्रेणी ए न्यूनतम 10 लाख सब्सक्राइबर / फॉलोअर्स ।

(ख) श्रेणी बी न्यूनतम 5 लाख सब्सक्राइबर / फॉलोअर्स

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

(ग) श्रेणी सी- न्यूनतम 1 लाख सब्सक्राइबर / फॉलोअर्स

(घ) श्रेणी डी- न्यूनतम 10 हजार सब्सक्राइबर / फॉलोअर्स ।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

ए श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 100 वीडियो या 150 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।

बी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज / चैनल में न्यूनतम 60 वीडियो या 100 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।

सी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 30 वीडियो या 50 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।

डी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 15 वीडियो या 30 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।

3. ए श्रेणी में आने वाले क्रिएटर को सरकार द्वारा अधिकतम ₹5 लाख तक का विज्ञापन प्रतिमाह दिया जाएगा

श्रेणी बी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल/पेज / चैनल को अधिकतम 2 लाख रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।

श्रेणी सी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 50 हजार रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।

डी श्रेणी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल पेज को प्रतिमा ₹10000 तक के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे

एक रील का केटेगरी वाइज भुगतान

श्रेणी ए एक रील/एक पोस्ट के 10,000

श्रेणी बी एक रील/एक पोस्ट के 5,000

श्रेणी सी एक रील/एक पोस्ट के 3,000

श्रेणी डी एक रील/एक पोस्ट के 1,000

राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक आदेश यहां से डाउनलोड करें