Rajasthan Mukhaymantri Laghu Udyog Protsahan Yojana-दोस्तों हम आपको रोज सरकारी कागजो व योजनओं की जानकारी देते है और उसी क्रम में आज आपको देने जा रहे है कोरोना महामारी के बाद बढ़ी बेरोजगारी के कारण उदास बैठे लोगो के स्वरोजगार की एक योजना के बारे में जी हां आज हम आपको बताने जा रहे है राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उधोग प्रोत्साहन योजना (Rajasthan Mukhaymantri Laghu Udyog Protsahan Yojana) के बारे में जिसका फायदा उठाकर आप अपने स्वरोजगार के लिये बिना गारंटी का लोन ले सकते है
दस लाख के लोन तक कोलैटरल सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं
(Rajasthan Mukhaymantri Laghu Udyog Protsahan Yojana)
दोस्तों, आपको बता दें कि यह लोन समग्र, सावधि और कार्यशील पूंजी लोन हो सकते हैं। इस योजना से जुड़ी अच्छी बात यह है कि 10 लाख तक के लोन के लिए किसी भी तरह की कोलैटरल सिक्योरिटी (collateral security) की आवश्यकता नहीं है। दस लाख तक का लोन बगैर किसी इंटरव्यू के बैंक फाॅरवर्ड कर देगा। इस राशि से अधिक का लोन बैंक जांच करने के बाद जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (task force committee) को अग्रसारित करने के बाद ही प्रदान किया जाएगा। कुल मिलाकर इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि पैसा सही हाथों में जाए।
अलग अलग धनराशि के लिए पांच से आठ प्रतिशत तक सब्सिडी का
(Rajasthan Mukhaymantri Laghu Udyog Protsahan Yojana)
योजना के तहत सब्सिडी की दर पांच से आठ प्रतिशत तक रखी गई है। 25 लाख रूपये तक के लोन पर आठ प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इसी तरह 25 लाख से रूपये से लेकर पांच करोड़ रूपये के लोन पर छह फीसदी, जबकि पांच करोड़ से लेकर दस करोड़ रूपये तक के लोन पर पांच प्रतिशत सब्सिडी मुहैया कराए जाने का प्रावधान किया गया है। सब्सिडी का प्रावधान होने से आवेदक स्व रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। खास तौर पर ऐसे युवा जो पैसा पास न होने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाते, उन्हें अपना काम शुरू करने में सहायता मिलेगी।
हमारे व्हाट्सप समूह में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
(Rajasthan Mukhaymantri Laghu Udyog Protsahan Yojana)
साथियों, जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि योजना के तहत स्वरोजगार के लिए लोन पर सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत आवेदन के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गई हैं, जिन्हें पूरा किए गए बगैर योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता। साथ ही पात्रता के प्रमाण के तौर पर कुछ दस्तावेज भी आवेदक को लगाने आवश्यक किए गए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता और दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
- आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- लोन के लिए आवेदक की न्यूतनम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
- और आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
कौन-कौन से बैंक से ले सकते है लोन
(Rajasthan Mukhaymantri Laghu Udyog Protsahan Yojana)
- राष्ट्रीयकृत कामर्शियल बैंक
- निजी सेक्टर शेड्यूल्ड कामर्शियल बैंक
- शेड्यूल्ड स्माॅल फाइनेंस बैंक
- रीजनल रूरल यानी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- राजस्थान फाइनेंशियल काॅरपोरेशन यानी राजस्थान वित्तीय निगम
- एसआईडीबीआई
हमारे व्हाट्सप समूह में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
कौन हो सकते हैं योजना के लाभार्थी –
(Rajasthan Mukhaymantri Laghu Udyog Protsahan Yojana)
इस योजना में राजस्थान का मूल निवासी जो भी है आवेदन कर सकता है हालाँकि सब्सिडी के लिये निम्न लिखित लोगो या समूहों को इसमे प्राथमिकता दी जाती है तो आइये जानते है कोन है इस योजना में सब्सिडी का हकदार
- स्वयं सहायता समूह यानी सेल्फ हेल्प गु्रप एसएचजी
- सोसायटी
- पार्टनरशिप फम्र्स साझेदारी संस्थान
- कंपनियां
- व्यक्तिगत आवेदनकर्ता
राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत ऐसे आवेदन करें?
अब हम आपको बताएंगे कि राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना(Rajasthan Mukhaymantri Laghu Udyog Protsahan Yojana) के तहत आवेदन किस प्रकार से करें। दोस्तों, आपको बता दें कि यह आनलाइन (online) प्रक्रिया बेहद सरल है। आप महज कुछ स्टेप्स (steps) को फाॅलो (follow) कर आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
योजना में आवेदन के लिये यहाँ क्लीक करे
उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप राजस्थान सरकार के सरकारी पोर्टल sso पर लोगिन का पेज खुल जायेगा जिसमे आपको लोगिन करना होगा जिसके लिये आपके पास अपनी sso id व उसके password होना जरूरी है अगर आपके पास अपनी sso id नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके आप sso id बनाने का तरीका भी जान सकते है
SSO ID कैसे बनाये जानने के लिये यहाँ क्लीक करे
- SSO ID बनाने के बाद उसमे लोगिन कर ले और राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना पर click करना होगा।
- इसके बाद आवेदक के सामने आवेदन फाॅर्म खुल जाएगा। आवेदक को इस आवेदन फाॅर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरनी होगी।
- इसके बाद आवेदक को फाॅर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इतना करने के पश्चात आवेदक को submit के option पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आवेदक का योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।
भंवरलाल सारण जिला जोधपुर तहसिल ओसियां गाव गिगाला पंचायत गिगाला/मोबाईल नंबर/6377704887
Mahadev motor body works
Loan malg kay sir mb.no 8949200501
Loan malg kay sir please mb.no 8949200501
2 year hone ko ja reha hai avedan kiye
ranlok56789@gmail.com shekpur gujran post lalapur tahshil rajakhera dist Dholpur Rajasthan