How to make online Sso id
How to make online Sso id– आप सभी ने एक नाम बहुत बार सुना होगा sso id, लेकिन आप ये नही जान पा रहे की ये है क्या और आप अपनी sso id केसे बना सकते है (How to make online Sso id) जबकी राजस्थान वासियों के लिए यह एक बेहद ही आवश्यक व काम आने वाला डिजिटल पोर्टल है जो लोगो को राज्य सरकार की योजनओं,सेवाओ से जोड़ने का एक ऑनलाइन माध्यम है जिसका उपयोग करके घर बैठे सरकारी योजनओं,सेवाओ का लाभ उठा सकते है
How to make online Sso id
SSO ID आपको बिना ई-मित्र पर गए राजस्थान सरकार की सभी योजनओं का फायदा लेने में या आप भारत के किसी भी कोने में बैठे हो SSO ID के माध्यम से आप राजस्थान सरकार की हर योजना के लिये आप आवेदन करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका वर्तमान समय में निभा रही है
How to make online Sso id
SSO ID का उपयोग केवल आम नागरिक ही नही राज्य सरकार के कर्मचारी भी अनिवार्य रूप से कर रहे है यहाँ तक की तहसीलदार,एसडीएम,एसपी,जिला कलेक्टर भी आजकल जनता के अधिकतर कार्य SSO ID के माध्यम से ही कर रहे है इसलिये इसे हम जनता व अधिकारियों के बीच के सेतु का नाम दे सकते है जिसने आज राजस्थान की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उपलब्ध करवाया है
SSO ID क्या है ? व क्या है इसके फायदे ?–
What is sso id ? What is benefits of sso id ?
- sso id का पुरा नाम है single sign on है !
- इसे राजस्थान सरकार ने आम जनता की सहूलियत के लिए बनाया है !
- इससे आप घर बैठे सरकारी योजनओं के online आवेदन,उनकी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है !
- इससे बहुत से जरूरी सरकारी कागज घर बैठे बनवा सकते है !
- इसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा करवाई जाने वाली समस्त प्रतियोगिता परिक्षाओ के फॉर्म या महाविधालयो के एडमिशन के ऑनलाईन फॉर्म भरे जा सकते है !
- इसके माध्यम से आप घर बैठे जनसम्पर्क पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है !
- इसके द्वारा बहुत से सरकारी विभागों की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है !
- अधिकारी अपने कार्यालय में बैठे आम जन के दस्तावेज मूल निवास,जाति प्रमाण पत्र,पुलिस वेरीफिकेशन,जमाबन्दी नकल,जन्म प्रमाण पत्र आदि अनेक आवश्यक दस्तावेज डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से जारी कर सकते है जिससे भ्रस्टाचार पर लगाम लगी है व बीच के दलालों की छूट्टी हो गयी है
How to make online Sso id
अपनी sso -id केसे बनाये –
@-sso id बनाने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गए लिंक को खोलना है
नयी SSO ID बनाने के लिये यहाँ क्लीक करे
- इस लिंक को खोलने के बाद आपको चार ओप्शन दिखेंगे jan aadhar,facebook,bhamasha और google
- इनमे से आपके पास जो भी उपलब्ध है उसी पर क्लीक कर दे !
- मान लीजिए उदारहण के तोर पर आपके पास आपके मोबाइल में अपनी gmail-id लगी हुई तो आपको google पर क्लीक करना है क्लीक करते ही आपके मोबाइल में जो भी gmail id लगी हुई है वो स्क्रीन पर आ जायेगी
- अब जिस gmail id से आप अपनी sso id बनाना चाहते है उस पर क्लीक कर दे अगर gmail id नही बनी हुई है तो पहले gmail id बना ले
- gmail -id पर क्लीक करते ही आपके पास एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले आपसे नाम पूछा जायेगा की आप अपनी sso id में login के लिए क्या नाम रखना चाहते हो उसमे स्वत: एक नाम भरा हुआ आता है अगर आपको वो अच्छा लगे तो ठीक है वरना आपको जो याद रह सके वो भर दो !
- उसके बाद आपको अपनी sso id के लिए एक पासवर्ड चुनना है जो आपको याद रह सके वो लगा ले ध्यान रहे पासवर्ड आप थोडा कठिन लगाये जिससे आपकी id को कोई हेक न कर सके !
- उसके बाद अपना मोबाइल नम्बर लगा कर रजिस्टर के बटन पर क्लीक कर दे आपकी sso id बनकर तेयार हो जायेगी
- आपने जो sso id का नाम दिया था व जो पासवर्ड दिए थे उनसे आप sso-login पेज पर जाकर login कर ले और update profile में जाकर अपनी sso id को अपडेट कर ले !
@-इसी तरह से आप अपने जनआधार कार्ड व भामाशाह कार्ड से भी अपनी sso id बना सकते है उसमे आपके पास आपके जनआधार कार्ड या भामाशाह में जुड़े मोबाइल नम्बर पर otp जाता है वो लगाकर आप इसी तरीके से नयी sso-id घर के किसी भी सदस्य की बना सकते है !
@-ध्यान रहे sso id में आप जो मोबाइल नम्बर व gamil id लगाते है वो अपने परमानेंट नम्बर ही लगाये जिससे भूलवश आप अपनी sso id या उसका पासवर्ड भूल जाये तो forgot कर सके !
इसी तरह की और भी महत्वपूर्ण,रोचक व जनउपयोगी जानकारियों के लिये आप हमारे व्हाट्सप ग्रुप में निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके शामिल हो सकते है जहां आपको सभी सरकारी योजनओं व सरकारी कागजो व जनउपयोगी जानकारी का रोज नया अपडेट मिलता रहता है
punjilal06@gmail.com
Deshraj yadav
Deepak kumawat sikar Rajasthan
Deepak kumawat sikar rajasthan