दोस्तों लोकडाउन में उधोग धंधे बुरी तरह प्रभावित हुए और सबसे ज्यादा असर छोटे उधोगो व दुकानदारों पर पड़ा है उनके लिए अपना व्यापर बंद करने की नोबत आ गयी है और इसी संकट को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इन्हें राहत देने के लिए 3 लाख करोड का पैकेज देने की घोषणा की जिसमे MSME (MICRO,SMALL AND MEDIUM ENTERPRISES) सेक्टर को ये राहत लोन के माध्यम से देने की घोषणा की जिसकी मुख्य पात्रता यह है की आपका उधोग आधार पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है तो आइये जानते है अपना UDYOG AADHAR पर रजिस्ट्रेशन केसे करे –
उधोग आधार क्या है – उधोग आधार भारत सरकार का ऑनलाईन प्लेटफोर्म है जो सूक्ष्म,लघु व मध्यम श्रेणी के व्यापार को रजिस्टर करके उन्हे एक 12 अंकीय नम्बर देता है जिसे UIM (UNIQUE Identification Number ) कहते है व एक सर्टिफिकेट देता है जिसके द्वारा छोटे उधोगो (MSME) को दी जाने वाली अनेक राहत प्राप्त कर सकते है .
उधोग आधार पर रजिस्टर करने पर लाभ –
@- बिजली बिल में छूट l
@-आयकर में छूट l
@-लोन लेने में आसानी व बिना गारंटर के लोन व कम ब्याज दर पर लोन l
@-आपके द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट के पेटेंट को करवाने में छूट l
@-सरकारी टेंडर मिलने में आसानी l
@-आपको अपने उत्पाद का भुगतान प्राप्त करने में आसानी l
@-अगर आप विदेशो में अपने व्यापर को फेलाना चाहते हो या अपना प्रोडक्ट विदेशो में बेचना चाहते हो तो आवश्यक सरकारी मदद l
उधोग आधार में रजिस्टर कोन करवा सकता है –
@-इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए दो केटेगरी बनाई गयी है और उन्हें तीन भागो में बाँटा गया है
SERVICE SECTOR– इसके अन्तर्गत यातायात ,कम्युनिकेशन्स ,पर्यटन ,संस्क्रती ,मनोरंजन ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,दुकानदार आदि आते हैं जिन्हें निम्न प्रकार में बांटा गया है –
@-अगर आपका अपने धंधे में लगया धन (Investment) 10 लाख रूपये तक है तो आपकी श्रेणी MICRO ENTERPRISES की होगी l
@-अगर आपका अपने धंधे में लगया धन (Investment) 2 करोड़ रूपये तक है तो आपकी श्रेणी SMALL ENTERPRISES की होगी l
@-अगर आपका अपने धंधे में लगया धन (Investment) 5 करोड़ रूपये तक है तो आपकी श्रेणी MEDIUM ENTERPRISES की होगी
Manufacturing Sector-इसके अंतर्गत वः उधोग धंधे आते है जिसमे आप अपना स्वयं का उत्पाद तेयार करते हो इस को भी तीन भागो में बांटा गया है –
@-अगर आपका अपने धंधे में लगया धन (Investment) 25 लाख रूपये तक है तो आपकी श्रेणी MICRO ENTERPRISES की होगी
@–अगर आपका अपने धंधे में लगया धन (Investment) 5 करोड़ रूपये तक है तो आपकी श्रेणी SMALL ENTERPRISES की होगी
@-अगर आपका अपने धंधे में लगया धन (Investment) 10 करोड़ रूपये तक है तो आपकी श्रेणी MEDIUM ENTERPRISES की होगी
अपने धंधे को रजिस्टर केसे करे –
मान लीजिए आप एक छोटे दुकानदार हो या किसी स्कूल के मालिक हो या अपना कोई लघु उधोग चलाते हो तो भी आप अपना रजिस्ट्रेशन यहा कर सकते है इसके लिए आपको निचे दी गयी प्रक्रिया अपनानी होगी जिससे आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर पाओगे –
@-सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे और udyog aadhar की सरकारी वेबसाइट पर चले जाये
@-इसको खोलते ही आपको सबसे पहले अपना आधार नम्बर भरना है व अपना नाम भरकर get otp पर क्लीक करना है और आधार में जुड़े मोबाइल नम्बर पर प्राप्त otp भरकर submit पर क्लीक कर दे
@-उसके बाद आपको अपनी सोशियल केटेगरी sc,st,obc,genral का चयन करना है l
@-उसके बाद आपको अपने उधोग , दुकान ,स्कूल जो भी है उसका नाम है वो भरना है l
@-उसके पश्चात आपका उधोग जहां स्थित है वो पुरा पोस्टल एड्रेस भरना होगा,मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी भरनी होगी l
@-उसके बाद आपने अपना व्यवसाय कब शुरू किया उसकी तारीख भरनी होगी l
@-उसके बाद आपको अपने उधोग के लिए अगर अलग से खाता है तो उसकी जानकारी या फिर आप अपने उधोग में जो खाता नम्बर काम में लेते हो वो भरने है एव ifsc code और सामान्य जानकारी भरनी है l
@-उसके बाद आपको अपने व्यापार का प्रकार चयन करना है की आपका व्यापर सर्विस सेक्टर से है या मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर का है जो आप उपर दी गयी जानकारी से आसानी से अपने व्यापर का प्रकार जान पाओगे
उदारहण के लिए मान लीजिए आप कोई प्रोडक्ट बनाते है और खुद ही उसको बेचते है अपने स्तर पर उस समय आप दोनों में से उसी केटेगरी को चयन करे जिसमे आपका व्यापर ज्यादा हो यानि की अगर आपका प्रोडक्ट बनाने का काम 80 प्रतिशत है और उसमें से आप अपने स्तर पर 20 प्रतिशत ही बेचते है तो आपकी केटेगरी मेन्यूफेक्चरिंग ही आएगी l
@-सबसे लास्ट में आपने अपने धंधे में कुल कितना पैसा लगाया (Total Investment) वो भरना है और जिस जिले में आपकी इंडस्ट्री या दुकान जो भी है वो चयन करके सेल्फ डिक्लेरेशन के कोलम में टिक करके सबमिट कर दे आपको एक रसीद नम्बर मिल जायेगा जिसे सुरक्षित रखे जिला उधोग कार्यालय आपके आवेदन की जाँच करके अप्रूव कर दे दो आप अपना सर्टिफिकेट इस रसीद संख्या से डाऊनलोड कर सकेंगे
इस तरह से आप अपने उधोग, दुकान को आसानी से रजिस्टर करके बहुत सारे सरकारी लाभ ले सकते है ये एक बहुत ही आसान प्रकिर्या है जिसे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि सबको इसका लाभ मिल सके l
आप उपर दिए गए सोशियल मिडिया आयकन पर क्लीक करके हमारे FACEBOOK,TWEETER पेज को फोलो कर सकते हो या हमसे टेलीग्राम पर भी जुड सकते हो जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी तुरंत मिलती रहे और भविष्य में आप कोई भी सरकारी कागज आसानी से बनवाना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट WWW.SARKARIKAGAJ.COM पर जरूर विजिट करे यहा सभी सरकारी कागज बनवाने का आसान और कम खर्च का तरीका बताया गया है जिससे आपके पैसे व समय दोनों की निश्चित ही बचत होगी
Rajputi Cloth requred me udhyog adhar
हां कर सकते है