Pradhan Mantri Jan Samman Yojana 2020

PM JAN SAMMAN YOJANA FACT CHECK
PM JAN SAMMAN YOJANA KYA HAI
PM JAN SAMMAN YOJANA KI HAKIKT KYA HAI
PM JAN SAMMAN YOJANA KI PATRTA
PM JAN SAMMAN YOJANA KYA HAI
PM JAN SAMMAN YOJANA ONLINE FORM
PM JAN SAMMAN YOJANA KE LIYE AAWEDAN KESE KARE
PM JAN SAMMAN YOJANA ONLINE FORM KESE BHARE
PM JAN SAMMAN YOJANA

प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना के तहत क्या केंद्र सरकार आपके खाते में ₹90 हजार डालेगी? जानिए सच्चाई

दोस्तों कोरोना महामारी के बाद एक चीज में सबसे ज्यादा बढोतरी हुयी है वो है डिजिटल फ्रोड जब देखो तब कोरोना महामारी के बहाने से गलत सरकारी योजनओं के नाम से लोगो के साथ फ्रोड किया जा रहा है किसी सरकारी लाभ के बड़े लालच के नाम से लोगो से ठगी करने के तरीकों में बाढ़ सी आ गयी है इसलिये हमने लोगो को सही जानकारी उपलब्ध करवाने व फर्जी दावों से जागरूक करने के लिये इस वेबसाइट की शुरूआत की है आपको कोई भी सरकारी योजना या सरकारी कागज बनवाने की जानकारी चाइये तो आप हमेशा WWW.SARKARIKAGAJ.COM पर जाकर ले सकते है यह एक पूर्णत विश्वसनीय व सबसे सही जानकारी देने वाली वेबसाइट है

WWW.SARKARIKAGAJ.COM वेबसाइट ने अब तक बीते छ माह में करीबन 3 लाख लोगो तक सरकारी कागजो व सरकारी योजनओं की सही जानकारी पहुचाई है और आपके सहयोग व विश्वास से हमे भरोसा है की आमजन को सरकारी योजनओं व कागजो के प्रति जागरूक करने व फर्जी योजनओं के नाम से होने वाले फ्रोड से बचाने के प्रयास में हम सफल जरूर होंगे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

तो आइये दोस्तों आज आपको हम बताते है सोशल मीडया पर वायरल हो रहे एक फर्जी वीडियो व लिंक की सच्चाई जिसमे प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना के नाम से बहुत बड़ी ठगी का खेल चल रहा है –

अगर आपने कहीं सुना, पढ़ा है या फिर किसी वीडियो में देखा है कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना’ (Pradhan Mantri Jan Samman Yojana 2020) के तहत ₹90,000 की राशि जमा कर रही है. तो इस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करें. ये खबर पूरी तरह से फर्जी है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और उसके साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट और वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना’ के तहत 90,000 रुपये की राशि जमा कर रही है. अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है, तो सावधान हो जाएं. नहीं तो आपका तगड़ा नुकसान हो सकता है.

सरकार नहीं चलाती है प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक में कहा गया है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि, पीआईबी समय-समय पर लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल इस तरह की खबरों को लेकर सावधान करता रहता है और सच्चाई बताता है.

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

इस योजना के झांसे में फंसकर खाली हो सकता है बैंक खाता

पीआईबी का कहना है कि अगर आपके पास कोई वायरल संदेश (PM JAN SAMMAN YOJANA) प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना के नाम से आए और लिंक आए तो भरोसा न करें. साथ ही दिए गए लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें. नहीं तो इससे आपका डाटा लीक या फिर बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है.

प्रधानमंत्री फ्री ट्रेक्टर योजना की सच्चाई जानने के लिये क्लीक करे

अगर आपने इस तरह के लिंक पर क्लीक किया है तो ठगी से बचने के उपाय –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल को रिस्टोर करे
  • अपने सभी तरह के बैंकिग पासवर्ड बदल दे
  • अपने UPI जैसे phone pay,google pay आदि के पासवर्ड बदल दे
  • अपने बैंकिंग सेक्टर के नये पासवर्ड अपने मोबाइल नम्बर,नाम,जन्मतिथि इत्यादि न दे
  • अपने सोशल मिडीया अकाउंट के पासवर्ड भी बदल दे
  • आपके लिए गेर जरूरी एप्लीकेशन (apps) अपने फोन से हटा दे
  • अगर इस तरह के लिंक पर क्लीक करने के पश्चात आपके बैंक अकाउंट से बेलेंस कट गया है तो सबसे पहले अपने बैंक खाते की नेट बैंकिंग बंद करवाये व डेबिट/क्रेडिट कार्ड को ब्लोक करवाये व नेट बैंकिंग के पासवर्ड चेंज करे व अपना डेबिट कार्ड चेंज करवाये

दावा गलत और फर्जी है- 

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने की होड़ मच गयी है. इस वीडियो और पोस्ट के वायरल होते ही भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस दावे की जांच की तो इसका सच सामने आया. प्रेस सूचना ब्यूरो ने बताया कि यह दावा गलत और फर्जी है.

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

पीआईबी फैक्ट चेक केंद्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करता है. सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या झूठ, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है. कोई भी पीआईबी फैक्ट चेक को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या URL वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है.

इसके अलावा आपको कोई भी सरकारी योजना या सरकारी कागज के नाम से न्यूज़ दिखे और आपको संदेह हो की यह फर्जी है तो आप हमारी वेबसाइट के अधिकारिक वॉट्सऐप नंबर 919660867543 पर भी उस योजना या गलत दावे का स्क्रीन शूट लेकर या अन्यथा उस दावे के विडियो का यूआरएल हमे वॉट्सऐप जरूर करे आपकी सजगता बहुत से लोगो को कंगाल होने से बचा सकती है

दोस्तों भारत में आजकल डिजिटल फ्रोड दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है क्युकी यहाँ लोग सोशल मीडिया पर चल रहे गलत दावों को भी बिना सोचे-समझे शेयर करते रहते है क्युकी गलत दावों में लोगो को बड़ा लालच दिया जाता है जबकि सही जानकारी को बहुत कम लोग शेयर करते है इसलिये क्रप्या आप से निवेदन है इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आम-जन को डिजिटल फ्रोड से बचाया जा सके और आमजन को जागरूक करने की हमारी कोशिश में हमारे प्रयास को सफलता मिल सके

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भते की सच्चाई जानने के लिये क्लीक करे

सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –

जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है

आपसे निवेदन है फालतू लिंक खोलने की बजाय आप सीधा WWW.SARKARIKAGAJ.COM लगाकर राजस्थान राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ व कागजो की पुरी जानकारी ले सकते हो और अगर किसी योजना की जानकारी अगर अपडेट नही मिलती है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हो हम आपको उस योजना की जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे

निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके व इस तरह के डिजिटल फ्रोड से बचा जा सके

click to join whatsaap group

Leave a Comment