bank detail update in jan aadhar

janaadhar card -sarkarikagaj

दोस्तों राजस्थान में गहलोत सरकार ने भामाशाह कार्ड से मिलने वाली आधिकांश योजनओं को एक नए कार्ड में स्थानांतरित कर दिया है वो है जनआधार कार्ड और अब राजस्थान सरकार द्वारा जन -आधार कार्ड को अधिकतर सरकारी योजनओं के लिए अनिवार्य कर दिया है अथार्त इसके बिना आप सरकारी योजनओं के लाभ नही मिल सकते है ,हालाँकि बहुत से लोगो को अभी यह तक नही जानकारी भी नही है की जनआधार कार्ड केसे बनवाना है तो उनकी जानकारी के लिए बताना चाहते है की जनआधार कार्ड राज्य सरकार ने भामाशाह कार्ड से आपके परिवार का डेटा लेकर आपके जनआधार कार्ड स्वत: ही बना दिए है जो आपको आपकी ग्राम पंचायत में स्थित ई-मित्र पर मिल जायेंगे या आप हमारी वेबसाइट में raj gov document मेनू में जाकर जनआधार कार्ड मोबाइल से डाउनलोड करने का तरीका भी जान सकते है !

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

@-अब हम बात करने जा रहे है की अगर आपके जनआधार कार्ड में दिया गया बैंक डायरी का नम्बर गलत है या उसमे दिया गया बैंक अकाउंट बंद हो गया तो आप उस बैंक डायरी को केसे बदलवा सकते है क्युकी गलत बैंक डायरी या बैंक डायरी न जुड़े होने पर आप बहुत सी योजनओं के लाभ नही ले पाते है 25 रूपये के खर्चे के लिए आपको हजारों रूपये का नुकसान हो जाता है और अभी नए बनकर आ रहे जनआधार कार्ड में बहुत सी गलतियाँ देखने को मिल रही है और अगर आपका बैंक खाता ही गलत है तो आप खुद समझदार है की आपको कितना नुकशान झेलना पड़ सकता है !

@-इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ई-मित्र सेंटर पर जाना है !

@आपको अपने साथ अपना जनआधार कार्ड,चालु बचत बैंक खाते की पासबुक लेकर जानी है !

@-ध्यान रहे बैंक खाता जुडवाने या बदलवाने के लिए उस जनआधार कार्ड के परिवार के एक सदस्य का ई-मित्र पर जाना आवश्यक है क्युकी ई-मित्र धारक उस सदस्य के फिंगर से ही उस जनआधार कार्ड की डिटेल चेंज कर पाता है !

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

@-बैंक डिटेल बदलवाने के लिए उस सदस्य का जाना भी आवश्यक नही है जिसका बैंक खाता जुड़वाना या चेंज करवाना है उस जनआधार में जुड़े किसी भी एक सदस्य के अंगुली से बैंक खाता या अन्य कोई भी जानकारी चेंज हो सकती है

@-जनआधार कार्ड में किसी भी तरह की नयी जानकारी अपडेट करवाने या बदलवाने के लिए राज्य सरकार ने 25 रूपये का शुल्क निर्धारित कर रखा है इससे ज्यादा मांगने पर आप toll free नम्बर 181 पर शिकायत कर सकते है !

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

दोस्तों आपको यह जानकारी केसी लगी आशा करते है आप यह जानकारी समझ पाए है और अगर आपको राजस्थान की किसी भी सरकारी कागज या योजना की जानकारी चाइये तो आप निसंकोच निचे कमेन्ट कर सकते है हम उसकी पुरी जानकारी आपको अगले दिन ही इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे और अगर भविष्य में आप जब भी कोई सरकारी कागज बनवाने ई-मित्र या किसी सरकारी कार्यालय में जाते है उससे पहले एक बार हमारी वेबसाइट sarkarikagaj.com पर आकर उस कागज या योजना की पुरी जानकारी ले लेवे जिससे आप अपना समय और पैसे निश्चित ही बचा सकोगे

इस जानकारी को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर जरूर करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो और ठगी से बच सके

3 thoughts on “bank detail update in jan aadhar”

Leave a Comment