लोकडाउन में सबके सामने एक ही दिक्कत आ रही है वो राशन की क्युकी हमारे भारत में अभी भी बहुत सी आबादी गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रही है और उनके पास इस समय रोजी – रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है इसीलिए केंद्र सरकार ने 3 माह का खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों को फ्री में राशन देने का निर्णय लिया था जिसकी राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान वासियों के लिए विस्तृत गाइड लाइन इस तरह से है –
@-यह राशन सभी परिवारों को नही मिलेगा केवल खाद्य सुरक्षा में जुड़े हुए परिवारों को ही फ्री सरकारी राशन का लाभ मिलेगा और अगर कोई व्यक्ति खाद्य सुरक्षा में नही जुड़ा हुआ है और उसे राशन की दिक्कत है तो वो अपने एरिया के ग्राम विकाश अधिकारी व पार्षद से सम्पर्क कर सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास उचित कारण होना चाइये की आपके परिवार की वास्तविक स्थति ऐसी है की आपके पास राशन की दिक्कत है !
@-यह राशन पहले से मिल रहे सरकारी राशन के अतरिक्त मिलेगा जिसका मतलब है की आपने अगर इस माह में 15 अप्रेल से पहले राशन ले लिया है तो भी आपको इसी माह दुबारा प्रति सदस्य 5किलो के हिसाब से राशन मिलेगा !
@-कुछ लोगो में यह अफवाह भी फेल रही है की चावल व गेहू दोनों मिलेंगे और दाल भी मिलेगी लेकिन उन्हें बताना चाहता हू की वो आपको पहले से मिल रहे राशन के हिसाब से ही मिलेगा अगर पहले आपको गेहू मिल रहा था तो अब भी आपको केवल गेहू ही मिलेगा और पहले चावल मिल रहा था तो अब आपको चावल व दाल दोनों मिलेगी इसलिए अफवाहों से बचे और इस जानकारी को सभी के पास भेजे !
@-सबसे महत्वपूर्ण जानकारी की आपके जन आधार कार्ड में चालु मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ होना चाइये क्युकी राशन डीलरों को स्पष्ट निर्देश है की बगेर OTP के राशन नही देना है !
@-लेकिन वर्तमान स्थति में जहाँ E-MITRA बंद पड़े है आप अपना मोबाइल नम्बर नही जुड़वाँ सकते है इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है की अगर आपके जनआधार कार्ड में OTP नही आता है या सीम बंद या गुम हो गयी है तो आप अपने एरिया के ग्राम विकाश अधिकारी या पार्षद से एक उचित फोर्मेट में कारण लिखवाकर राशन डीलर को देकर राशन प्राप्त कर सकते है उस फोर्मेट की फाइल निचे अटेच कर दी गयी है जिसे आप डाउनलोड कर ले अगर आपके जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर नही जुड़े हुए है क्युकी उसके बगेर आप राशन नही ले सकते और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे ताकि कोई बगेर राशन इस मुश्किल घड़ी में नही रहे !
दोस्तों हम आपको इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियाँ ,सरकारी योजनाओ व सरकारी कागज केसे बनवाए इसकी पुरी जानकारी उपलब्ध करवाते है इसलिए भविष्य में आपको जब भी कोई सरकारी योजना या सरकारी कागज की जानकारी चाइये तो हमारी वेबसाइट SARKARIKAGAJ.COM पर आकर जरूर चेक करे एव वर्तमान समय में कुछ लोगो द्वारा फेलाए जा रहे योजनाओ के फर्जी लिंक खोलने से बचे क्युकी फर्जी वेबसाइट आपकी निजी जानकारी चुरा कर आपके बेंक बेलेंस को भी उड़ा सकती है इसलिए हमे भविष्य की आदत बनाये और ठगी से बचे हम सभी योजनाओ की विस्तृत जानकारी , आवेदन का चार्ज,पुरी प्रोसेस सबकुछ आपको बताते है जो आपके पैसे व समय दोनों की बचत करेगा
आज की इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे जिससे कोई राशन लेने से नही छूटे क्युकी लगभग सभी लोगो ने इस माह में पहले से जो राशन मिल रहा है वो ले लिया है इसलिए उन्हें जानकारी नही है की उन्हें इसी माह दुबारा राशन मिलेगा और राशन डीलर उनके नाम का राशन उठाकर बड़ा फर्जीवाडा कर सकते है !