CHEK JANDHAN ACCOUNT 500 RUPEES SECOND KIST

JANDHAN KHATA
JANDHAN KHATA TRANSFER MONEY
जनधन खातों में 500 रूपये की किस्त
JANDHAN ACCOUNT

दोस्तों लोकडाउन में हर कोई सरकारी मदद की आश लिए बैठा है और सरकार की छोटी सी मदद भी अभी गरीबो के लिए संजीवनी से कम नही है क्युकी लोकडाउन के कारण लोग बेरोजगार अपने घरों में बैठे है कमाई के सभी साधन खत्म हो गए है.

सरकार ने भी गरीबो की मदद के लिए अनेक कदम उठाये है और केन्द्र सरकार ने जनधन खातों में 1500 रूपये की मदद तीन किश्तों के माध्यम से भेजी है जिसकी दूसरी किस्त मई के प्रथम सप्ताह में जारी हो गयी है लेकिन उसके लिए अलग-अलग तारीखे निश्चित की गयी है जिससे बेंको में भीड़ न बढे और कोरोना वायरस फेलने का खतरा न बने.

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग खातों की खाता संख्या के अनुसार अलग-अलग तारीखे दूसरी किस्त के लिए निश्चित की है उन्ही के अनुसार आप अपनी राशि निकलवाने बैंक में जाये-

1.जिन खातों के खाता नम्बर का अंतिम अक्षर 0 या 1 उनमे 500 रूपये की किश्त 4 मई को आएगी .

2.जिन खातों के खाता नम्बर का अंतिम अक्षर 2 या 3 उनमे 500 रूपये की किश्त 5 मई को आएगी .

3.जिन खातों के खाता नम्बर का अंतिम अक्षर 4 या 5 उनमे 500 रूपये की किश्त 6 मई को आएगी .

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

4.जिन खातों के खाता नम्बर का अंतिम अक्षर 6 या 7 उनमे 500 रूपये की किश्त 8 मई को आएगी .

5.जिन खातों के खाता नम्बर का अंतिम अक्षर 8 या 9 उनमे 500 रूपये की किश्त 11 मई को आएगी .

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

इसके अलावा आप 11 मई के बाद आप कभी भी इन खातों से अपना पैसा निकलवा सकेंगे चाहे आपके खाते के अंतिम अक्षर कितने ही हो, सभी जनधन खातों में 11 मई तक पैसे डाल दिए जायेंगे.

@-ध्यान रहे यह पैसा केवल जनधन खातो में ही डाला जा रहा है सभी खातों में नही इसलिए बैंक में बेवजह भीड़ न करे

@-एक भ्रान्ति यह भी फेलाई जा रही है की अगर इन पेसो को अगर निकाला नही तो ये वापस चले जायेंगे जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नही है आप यह पैसा जब चाहे निकलवा सकेंगे इसलिए बेवजह बेंको में भीड़ न बढाये.

@-इस जानकारी को राष्ट्रहित में ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे ताकि बेंको में भीड़ न बढे.

भविष्य में  किसी भी सरकारी कागज और योजना की जानकारी के लिए राजस्थान की सबसे विस्वसनीय वेबसाइट SARKARIKAGAJ.COM पर जरूर विजिट करे.

आप उपर दिए गए सोशल मिडिया आयकन पर क्लीक करके हमारे टेलीग्राम,फेसबुक,ट्विटर अकाउंट से जुड सकते है जिससे राजस्थान सरकार व भारत सरकार की सभी योजनओं का अपडेट आपको तुरंत मिलता रहे.

Leave a Comment